बिल्डिंग के 13वें मंजिल से कूदी मां, साथ में था 11 साल का बेटा… दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मां बिल्डिंग के 13वें मंजिल से कूद गई. मां ने अपने 11 साल के बेटे को भी अपनी साथ लिया था. दोनों की मौत हो गई. जब ये घटना हुई, उस समय पति भी घर पर मौजूद था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, आखिर हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी?

साक्षी और दक्ष (फाइल फोटो)

जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना… बॉलीवुड का ये मशहूर गाना वाकई में जिंदगी की खूबसूरती को बयां करने के लिए काफी है. मगर उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां बिल्डिंग के 13वें फ्लोर से छलांग लगा दी. महिला के साथ 11 साल का बेटा भी था. इस घटना में दोनों की मौत हो गई.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसलिए मां ने ये कदम उठाया. मां का नाम साक्षी चावला है और बेटे का नाम दक्ष चावला है. उनके सुसाइड के इस कदम ने सबको चौंका कर रख दिया. आखिर वर्किंग और पढ़ी लिखी महिला के लिए बेटे की मानसिक बीमारी इतनी बड़ी हो गई कि उसने दोनों की जान देना सही समझा.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

साक्षी ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. साक्षी ने दोनों की मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया. साक्षी ने पति को दोनों की मौत और ये कदम उठाने के लिए सॉरी कहा है. दोनों ने जब ये कदम उठाया तो साक्षी के पति घर पर ही मौजूद थे, मगर वो दूसरे कमरे में थे. जब उन्होंने चीखने की आवाज सुनी तो बाहर निकलकर आए

. अपने सामने उन्होंने जो देखा, उसकी कल्पना करना भी उनके लिए मुश्किल था. साक्षी के पति चार्टेट अकाउंटेंट हैं. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच कर रही है. कि क्या सचमुच मां बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान थी. साक्षी ने सुसाइड नोट में लिखा कि हम आपको टेंशन नहीं देना चाहते हैं, इसलिए ये दुनिया छोड़कर जा रहे हैं.

शारीरिक चुनौती के रहते भी बन सकती है पहचान

चुनौतियां जीवन का नाम हैं, अब ये हमपर निर्भर है कि उन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं. महान लेखक टॉलस्टॉय को मानसिकी बीमारी थी, मगर उन्होंने एक लेखक के तौर पर अपनी पहचान बनाई. यूपीएससी में टॉप करने वाली पहली दिव्यांग महिला इरा सिंघल रहीं, जिन्होंने बतौर आईएएस ऑफिसर अपनी पहचान बनाई.