रस्सी से गला कसा, खेत में फेंका… भाइयों संग महिला ने आखिर क्यों की पति की हत्या?
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति का रस्सी से गला कसा. कुछ देर तक गला दबाकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला और उसके भाइयों को गिरफ्ता कर लिया. आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया?

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. महिला के साथ हत्या को अंजाम देने की इस वारदात में उसके दो भाई शामिल थे. महिला ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला पति के नशे की लत से बहुत परेशान थी. मृतक नशे का आदी था, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते थे. आए दिन के झगड़ों और मारपीट की वजह से पत्नी ने हमेशा के लिए पति को रास्ते से हटाने का फैसला लिया. पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली है. मृतक की पहचान अनीस अहमद के रूप में हुई है.
खेत में फेका शव
पत्नी ने अपने दो भाइयों के साथ पति की रस्सी से गला कसकर हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया. पियारेपुर गांव के पुंथर झील के पास खेत में रविवार की सुबह गांववालों ने युवक का शव देखा. इसकी सूचना टांडा पुलिस को दी. निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे और गांववालों से पूछताछ करके जानकारी जुटाई. बाद में पता चला कि शव रसूलपुर मुबारकपुर के अनीश अहमद का है.
घटना स्थल पर गांववालों की भीड़ जुटी रही. मृतक कबाड़ बिनता था और नशा करने का आदी था. मृतक के भाई रईस अहमद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया. बताया कि हम लोग पांच भाई बहन हैं. बंटवारा होने से पैतृक मकान में अलग-अलग रहते हैं. अनीस अहमद की शादी 15 साल पहले प्यारेपुर के हिना फातिमा के साथ हुई थी. उसके चार बच्चे हैं. करीब 10 सालों से अनीस नशे का सेवन करने का आदी हो गया था. इसके कारण पत्नी से विवाद होता रहता था. वह जो कमाता था नशे में खर्च कर देता था. कभी-कभी दूसरों से रुपये लेकर नशे करता था.
उधार लेकर रुपये नहीं करता था वापस
आसपास के लोगों का उस पर उधार था. लिए गए रुपये वो वापस नहीं करता था. उसकी पत्नी हिना से तकादा करने लगे. इससे कलह बढ़ गई और पत्नी के साथ मारपीट करता था. ससुरालवालों से भी विवाद करता था. इस कारण हिना अपने बच्चों को लेकर आए दिन मायके चली जाती थी. करीब 20 दिन पहले भी अनीस की पत्नी चारों बच्चों को लेकर मायके रजानगर प्यारेपुर चली गई थी. अनीस ससुराल लेने गया, लेकिन पत्नी ने वापस भगा दिया. शनिवार की शाम हिना अपने पति अनीस को साथ लेकर गई. हिना फातिमा अपने भाई मो. शाहिद उर्फ मोनू, मो. आरिफ ने मिलकर रस्सी से गला कसकर हत्या की है. मृतक के भाई रईस की तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया.
रिपोर्ट-अमित मौर्या/अंबेडकरनगर