जिसने किया भिवानी कोर्ट में मर्डर, उसी ने की दिशा पाटनी के घर फायरिंग! पुर्तगाल से जुड़े वारदात के तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग और भिवानी कोर्ट मर्डर केस आपस में कनेक्ट होते नजर आ रहे हैं. इन दोनों वारदातों के तार पुर्तगाल से जुड़े हैं. दोनों ही वारदातों की जिम्मेदारी जिस फेसबुक आईडी पर ली गई है, उसे पुर्तगाल में क्रिएट किया गया है. वहीं से इसे ऑपरेट भी किया जा रहा था. इस इनपुट के बाद पुलिस ने हरियाणा दिल्ली में दबिश तेज कर दी है.

दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर भागते बदमाश

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में बरेली पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने उस फेसबुक आईडी को ट्रैस कर लिया है, जिसमें दिशा पाटनी की बहन को धमकी भरी ऑडियो वायरल हुआ था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने इसी आईडी से वारदात की जिम्मेदारी भी ली है. यह वही फेसबुक आईडी है, जिससे हरियाणा के भिवानी कोर्ट में एक गैंगस्टर हरिया और उसके साथी को दिन दहाड़े गोलियों से भूनने के बाद वारदात की जिम्मेदारी ली गई थी.

इस इनपुट के बाद इन दोनों ही घटनाओं के तार आपस में जुड़ने लगे है. पुलिस ने इस फेसबुक आईडी और जिस कंप्यूटर से इसे क्रिएट किया गया था, उसके आईपी एड्रेस को चेक किया. इसमें पता चला कि इस आईपी एड्रेस का कंप्यूटर पुर्तगाल में है और दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद हुए इस आईडी से आखिरी पोस्ट भी पुर्तगाल में ही बैठकर किया गया है. खास बात यह है कि इस आईडी से धमकी भरा ऑडियो जारी करने के बाद इस एकाउंट को बंद कर दिया गया है. इस इनपुट के बाद बरेली पुलिस की एक टीम हरियाणा पहुंच गई है. यह टीम गैंगस्टर हरिया हत्याकांड में पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करेगी.

इन बदमाशों ने ली थी भिवानी कांड की जिम्मेदारी

बरेली पुलिस के मुताबिक हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में चार सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी को गोलियों से भून दिया गया था. इस वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा के गुर्गों वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी. इसके लिए इसी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किया गया था. वहीं अब एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद भी जिम्मेदारी लेने के लिए इस आईडी का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस को शक है कि इन दोनों ही वारदातों को एक ही शूटर ने अंजाम दिया है.

हरियाणा-दिल्ली में दबिश

इस इनपुट के अलावा बरेली पुलिस की साइबर सेल को मिले कुछ अहम सुरागों के बाद पुलिस की अलग अलग टीमों ने हरियाणा और दिल्ली में दबिश तेज कर दी है. साइबर सेल ने फोन कॉल्स और लोकेशन के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया है. इसी क्रम में पुलिस भिवानी मर्डर केस में पकड़े गए बदमाशों से भी पूछताछ करने की कोशिश कर सकती है. इसी कड़ी में पुलिस ने सुदर्शन पोर्टल के जरिए सोशल मीडिया की सघन निगरानी शुरू की है. खासतौर पर उन यूसर्ज की पहचान की जा रही है, जिन्होंने संबंधित प्रकरण में सोशल मीडिया में आपत्तिनक कमेंट किए हैं.