GF से मिलने थार लेकर निकला युवक, घरवालों को देख घबराया, कई गाड़ियों को रौंदा
दिल्ली के कोंडली का रहने वाला एक नाबालिग लड़का किराए की थार लेकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. इस दौरान अचानक से अपने परिवार को देख वह घबरा गया और तेज रफ्तार में थार दौड़ाने लगा. इस बीच उसने एक बुलेट को टक्कर मार दी. फिर सड़क पर खड़ी और चल रही कई अन्य गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया.
नोएडा में फिर से तेज रफ्तार और नाबालिग के ड्राइविंग का मामला सामने आया है. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 24 के ESIC अस्पताल के पास एक नाबालिग युवक ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वहां कुछ देर के लिए भारी-अफरातफरी मच गई. फिलहाल, घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग किराए पर ली गई थार को चला रहा था. उसने पहले एक बुलेट को टक्कर मारी. फिर सड़क पर खड़ी और चल रही कई अन्य गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बुलेट सवार को सिर में चोट आई. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नाबालिग और उसके साथ को हिरासत में लिया गया
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायल को नजदीकी अस्पताल भिजवाया और ट्रैफिक को सामान्य करवाया. साथ ही कुछ दूरी पर थार चालक को भी पकड़ लिया. थार को सीज कर दिया गया है. नाबालिग और उसके साथ की हिरासत में ले लिया गया. मोटरसाइकिल सवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने निकला था नाबालिग
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ की जा रही है. साथ ही किराये पर कार देने वाले एजेंसी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के कोंडली इलाके का रहने वाला एक नाबालिग किशोर अपने दोस्त के साथ किराये पर थार गाड़ी लेकर निकला था. वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था.
परिवार को देख तेज रफ्तार में दौड़ाने लगा गाड़ी
उन्होंने आगे बताया कि रास्ते में अचानक परिवार वालों को देखकर वह घबरा गया और कार को तेज रफ्तार में दौड़ाने लगा. इसी बीच नाबालिग कार चलाते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और उसमें जल्द बाजी और वहां से भागने के चक्कर मे एक के बाद एक पांच वाहनों में टक्कर मार दी. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर नाबालिगों को बिना दस्तावेज जांचे किराये पर गाड़ियां कैसे दी जा रही हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.