नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय थाने की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एहतियातन स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
सुबह-सुबह नोएडा में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ नामी स्कूलों को बम धमाके की धमकी भरा ई-मेल मिला. मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. शुरुआती जांच में यह मेल HOAX (फर्जी) निकला, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पूरी गंभीरता से कार्रवाई की.
शिव नादर एमिटी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक शिव नादर स्कूल और एमिटी स्कूल को बम उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय थाने की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. एहतियातन स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
नोएडा पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वायड ने चलाया सर्च अभियान
इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया और पूरे स्कूल परिसर में सघन सर्च अभियान चलाया गया. क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, पार्किंग और खुले क्षेत्रों की बारीकी से जांच की गई. काफी देर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
फर्जी भरा मेल किसी अराजक तत्व की हरकत
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और यह मेल फर्जी धमकी साबित हुआ है. हालांकि, इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इसलिए हर स्तर पर सतर्कता बरती गई.
मेल का सोर्स ट्रेस करने की कोशिश कर रही है पुलिस
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह ई-मेल किसने और कहां से भेजा. साइबर सेल की मदद से मेल का सोर्स ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. शुरुआती आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने डर फैलाने के मकसद से यह मेल भेजा हो सकता है.
अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें- नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें और अगर इस तरह का कोई संदिग्ध संदेश मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. साथ ही स्कूल प्रशासन को भी सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा डर टल गया और स्कूलों में दोबारा सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी गई.