UP में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी और गिरेगा तापमान; बलिया से लेकर नोएडा तक घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी खून जमाने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री तापमान में और गिरावट और घने कोहरे की चेतावनी दी है. बलिया से नोएडा तक कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है. दिन चढ़ने के साथ धूप तो निकल रही है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड कहर बरपा रही है. खासतौर पर रात के समय खून जमाने वाली ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान भी तेजी से लुढ़का है. इस समय पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार की रात सबसे ठंडी रही. यहां न्यूतनतम तापमान साढ़े सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बस्ती-गोरखपुर में भी तापमान 8 डिग्री सेल्यिसस के आसपास दर्ज किया गया है. कुछ ऐसे ही हालात बलिया-बनारस से लेकर प्रयागराज कानपुर तक रहे. मौसम विभाग के मुताबिक के मुताबिक अगले 48 घंटे में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस दौरान कोहरा और घना हो सकता है.
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी इनपुट के मुताबिक आज यानी 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद तक और आगरा-अलीगढ़ से लेकर फरुखाबाद कासगंज तक कोहरा छाया रह सकता है. इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बलिया-बनारस से लेकर मऊ आजमगढ़ तक और देवरिया-कौशांबी से लेकर गोंडा-बहराइच तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसी प्रकार मध्य उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर में भी अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना है.
इन जिलों के लिए भी अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, संतकबीर नगर के अलावा कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उधर, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं आदि जिलों में भी कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का अलर्ट है.