नोएडा हादसा: 4 दिन बाद गाड़ी की तलाश के लिए पहुंची टीम, बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन

नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला अब भी सुर्खियों में है. हादसे के 4 दिन बाद घटनास्थल पर NDRF की टीम पहुंची. 70 फीट गहरे पानी भरे बेसमेंट में कार की तलाश के लिए तीन टीमें और 3 गोताखोर लगे हैं. युवराज की कार बेसमेंट के लिए बने गड्ढे में गिरी थी, जहां उसकी मौत हो गई थी. NDRF ने डाइविंग ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन गहराई और मलबे के कारण चुनौतीपूर्ण है. उधर परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया है.