नोएडा वासियों को अब नहीं लगाने होंगे गाजियाबाद के चक्कर, पासपोर्ट केंद्र में मिलेगी ये सुविधा
नोएडा के सेक्टर-19 स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र का विस्तार हो गया है. नई मशीनें लगने से आवेदन व सत्यापन प्रक्रिया आसान हुई है. अब नोएडा वासियों को पासपोर्ट के लिए गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा. केंद्र की क्षमता 45 से बढ़कर अभी 90 हुई है और बहुत जल्दी यह 250 से अधिक आवेदनों तक हो जाएगी. जिससे आवेदकों को ज्यादा स्लॉट मिलेंगे और समय व पैसे की बचत होगी.
नोएडा के सेक्टर-19 स्थित हेड पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र का विस्तार कर दिया गया. यहां एक नई मशीन लगाने के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी शुरू कर दी गई हैं. इससे आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया आसान हो गई है. इस सेवा के शुरू होने से नोएडा वासियों को अब पासपोर्ट के लिए ना तो लंबा इंतजार करना होगा और ना ही इसके लिए गाजियाबाद ऑफिस के चक्कर काटने होंगे.
सीनियर पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही दो और मशीनें लगेंगी. इसके अलावा अन्य आवश्यक उपकरण लगाए जाएंगे. इन मशीनों के शुरू होते ही यहां तीन अतिरिक्त काउंटर शुरू हो जाएंगे. पहले से यहां दो काउंटर है. इस प्रकार अब 5 काउंटरों से काम होगा. इससे यहां पांच गुना तक आवेदन स्वीकार किए और निस्तारित किए जा सकेंगे. इन मशीनों के लगने से आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
अभी 45 आवेदन की है क्षमता
फिलहाल इस केंद्र पर प्रति दिन 45 आवेदन स्वीकार किए जाते है. दूसरी मशीन शुरू होने के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दिया गया है. वहीं तीन अन्य मशीनों के आने के बाद तीन नए काउंटर शुरू होंगे. इससे इस केंद्र की क्षमता बढ़कर 250 से भी अधिक हो जाएगी. इससे पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. वहीं सत्यापन प्रक्रिया सहज होने से लोगों को अब गाजियाबाद के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
मिलेंगे ज्यादा स्लॉट
सीनियर पोस्टमास्टर के मुताबिक इन सेवाओं के शुरू होने से आवेदकों को ज्यादा स्लॉट उपलब्ध होंगे. इसलिए अपने आवेदन के सत्यापन के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. अभी तक यहां स्लॉट नहीं मिलने की वजह से लोग अपने आवेदन का सत्यापन कराने के लिए गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर लगाते थे. लेकिन अब यह सुविधा उनके घर के पास ही उपलब्ध हो सकेगी. इससे लोगों का पैसा और समय बचेगा.
