ये 4 दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकेंगी मालवाहक गाड़ियां, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी की है. इसके तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 22, 23 और 25, 26 जनवरी को सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. हालांकि,एंबुलेंस फायर ब्रिगेड पुलिस चिकित्सा सेवा और अन्य आपातकालीन वाहनों को इस प्रतिबंध से पूरी तरह मुक्त रखा गया है.

मालवाहक वाहनों की एंट्री पर इन 4 दिन रहेगी रोक Image Credit:

गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने एक नई ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. इस एडवायजरी के तहत  नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले माल वाहक वाहनों की एंट्री पर 22, 23 और 25, 26 जनवरी को रोक रहेगी. यह प्रतिबंध रात 10 बजे से लागू रहेगा और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के समाप्त होने तक जारी रहेगा.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे. किसी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े. यातायात पुलिस की एडवायजरी में साफ कहा गया है कि यह प्रतिबंध सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों पर लागू रहेगा. वह चाहे भारी या मध्यम श्रेणी के हल्के वाहन हो.

चिकित्सा सेवा और अपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं

नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को निर्धारित समय में दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. डीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह ने बताया कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस, चिकित्सा सेवा और अन्य आपातकालीन वाहनों को इस प्रतिबंध से पूरी तरह मुक्त रखा गया है. किसी भी आपात स्थिति में वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी.

दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं चालक

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें. चालक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जैसे मार्गो से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. इससे अनावश्यक जाम से बचा जा सकेगा.

समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं चालक

नोएडा यातायात पुलिस ने ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि किसी वाहन चालक को ट्रैफिक से संबंधित समस्या आती है या वैकल्पिक मार्गों की जानकारी चाहिए तो वह यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगर कोई वाहन चालक इन नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.