31 जिलों में बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में रिमझिम फुहारें; जानें उत्तर प्रदेश में आज मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार से चल रहा है. आज फिर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 31 जिलों में भारी बारिश तो दर्जन भर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आधा दर्जन से अधिक जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि अगस्त के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में बीते चार दिनों से जारी बारिश का क्रम आज लगातार पांचवें दिन जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक प्रदेश में खूब बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं आज 29 जुलाई यानी बुधवार को राज्य में 31 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसी प्रकार 15 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सटे इलाकों में पहले से बारिश का दौर जारी है. इन इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. इन इलाकों में आज फिर से बारिश हो सकती है. इसी प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है.
इन जिलों में भी भारी बारिश के आसार
इसी प्रकार बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, अमरौहा, बिजनौर, इटावा, मैनपुरी, संभल, अलीगढ़ और मथुरा आदि जिलों में भी आज तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ समेत करीब 15 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं इनमें से लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, आगरा, झांसी और महोबा समेत करीब 6 से अधिक जिलों में बिजली कड़कने और बिजली गिरने का भी अंदेशा है.
नोएडा-गाजियाबाद में कल हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों के मताबिक इस समय बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल की स्थिति है. बुधवार यानी 30 जुलाई को यहां एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र एक्टिव हो सकता है. इसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. खासतौर पर नोएडा-गाजियाबाद के अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर आदि जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. इस दौरान इन जिलों में बिजली कड़कने या बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है.



