मंत्री ओपी राजभर के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, कल ABVP ने किया उग्र प्रदर्शन, फेंके थे ईंट-पत्थर!

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. ABVP कार्यकर्ताओं की तरफ से एलएलबी कोर्स में अवैध वसूली के खिलाफ देर रात उनके आवास पर प्रदर्शन किया था. इस लिहास से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री आवास से लेकर पार्क रोड और ओमप्रकाश राजभर के घर से लेकर जीपीओ और भाजपा कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई. गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश राजभर के आवास पर कल देर रात जोरदार प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में सोमवार को हुए पुलिस लाठीचार्ज और मंत्री राजभर की कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में किया गया था.

क्या है मामला?

बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में सोमवार को LLB कोर्स की मान्यता और अवैध वसूली के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने प्रदर्शन किया था. आरोप है कि विश्वविद्यालय 2022 से बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की मान्यता के लॉ कोर्स चला रहा है, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 24 से ज्यादा छात्र घायल हो गए. छात्रों का आरोप था कि पुलिस ने न केवल बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर बाहरी गुंडों ने भी छात्रों पर हमला किया.

मंत्री राजभर पर विवाद

प्रदर्शनकारी छात्रों का गुस्सा तब और भड़क गया जब कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कथित तौर पर घायल छात्रों के बारे में विवादित टिप्पणी की. ABVP कार्यकर्ताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए मंगलवार रात राजभर के आवास के बाहर धरना दिया और पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान गुस्साए छात्रों ने आवास के गेट पर चढ़कर नारेबाजी की और सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए.

पुलिस से धक्का-मुक्की, हिरासत में कार्यकर्ता

प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. जैसे ही छात्रों ने गेट पर चढ़कर नारेबाजी शुरू की, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन ले गई.

राजभर बोले- यह गुंडागर्दी है

मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास पर ABVP के छात्रों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर अरुण राजभर ने कहा कि आवास पर कुछ अराजक तत्व पत्थर फेंक रहे है और ओम प्रकाश राजभर को गाली-गलौज कर रहे है, अति पिछड़े वर्ग के नेता का साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है… यह गुंडागर्दी है.. प्रसाशन ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे.

विपक्ष ने उठाया मुद्दा

इस घटना ने विपक्षी दलों को भी सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) की छात्र इकाई, समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई ने ABVP के समर्थन में लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन किया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सत्ताधारी दलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई करार देते हुए घायल छात्रों के लिए एक-एक लाख रुपये मुआवजे और समुचित इलाज की मांग की.