UP में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य, मिलेगी 1 घंटे की मोहलत, गायब रहे तो कारण बताओ नोटिस

उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस लगाना अनिर्वाय कर दिया गया है. जल्द ही इस आदेश को लागू करने की डेट की घोषणा भी कर दी जाएगी. सभी शिक्षकों को स्कूलों खुलने के 1 घंटे के अंदर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

यूपी में शिक्षकों को लगानी ही पड़ेगी ऑनलाइन अटेंडेंस

अब उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी ही पड़ेगी. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का अंतिम आदेश जारी कर दिया है. इससे 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले करीब 4.50 लाख शिक्षकों की उपस्थिति अब पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी.

बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर पहले हुए विरोध को देखते हुए शिक्षकों को 1 घंटे की मोहलत देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा जिन विद्यालयों में नेटवर्क के चलते ऑनलाइन अटेंडेंस के प्रॉसेस में दिक्कत आएगी. वहां, शिक्षकों को ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. यह नेटवर्क सिस्टम दुरुस्त होने के बाद नलाइन डिजिटल प्रणाली से सिंक हो जाएगी.

जल्द लागू होगी ये प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर आए शासनादेश को लागू करने की डेट की भी घोषणा की जाएगी. बता दें कि ऑनलाइन उपस्थिति के प्रॉसेस को लेकर अक्टूबर में ही 15 सदस्यीय कमेटी गठन की गई थी. कमेटी मे हाल ही में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. इसके बाद अब शासन की तरफ से ये आदेश जारी कर दिया गया है.

अटेंडेंस लगाने के लिए मिलेगा 1 घंटे का मार्जिन

शासनादेश में कहा गया है शिक्षकों स्कूल शुरू होने से एक घंटे का मार्जिन दिया जाएगा. इस अवधि के अंदर ही उन्हें अपनी अटेंडेंस मार्क करनी होगी. अवधि पूरी होने के बाद सिस्टम अपने आप लॉक हो जाएगा. इसके अलावा किसी भी अध्यापक के खिलाफ उसकी अनुस्पथिति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है. लेकिन बिना शिक्षक के पक्ष को जाने बिना कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

जल्द होगा तकनीकी समिति का गठन

अब बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही स्कूल शिक्षा महानिदेशक की अध्यक्षता में तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति से संबंधित ऑनलाइन डिजिटल प्रणाली बेसिक शिक्षा विभाग में लागू किए जाने के लिए आवश्यक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार का काम करेगा.