‘मुझे बदलापुर का CO बना दीजिए’, बेरोजगार युवक की अजीब डिमांड, अधिकारी भी हुए हैरान
जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक बेरोजगार युवक ने अनोखी मांग रखी. उसने एक प्रार्थना पत्र के ज़रिए अधिकारियों को अपनी शिकायत सौंपी, जिसे बिना पढे ही निस्तारण के लिए भेज दिया गया. जब जांच अधिकारी ने उसे पढ़ा, तो वह चौंक गए.
जौनपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में एक हैरान करने वाली घटना घटी. जब एक बेरोजगार युवक ने अनोखी मांग कर दी. यहां तक की अधिकारियों ने बिना प्रार्थना पत्र को पढ़े ही उसे जांच के लिए आगे भी बढ़ा दिया. बाद में, जांच अधिकारी को युवक की अनोखी मांग का पता चला. जिसके बाद, युवक के डिमांड पर अधिकारी भी हैरान रह गए.
दरअसल, शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस था. इस अवसर पर बदलापुर SDM योगिता सिंह समेत अन्य अधिकारी जनता के बीच मौजूद थे . इसी दौरान युवक ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें लिखा था, ‘B.sc, M.A पास बेरोजगार हूं… मुझे बदलापुर क्षेत्राधिकारी (CO) बनाया जाना अति आवश्यक है’. अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
‘मैं अति परेशान हूं, CO नियुक्त किया जाए’
ऐसी अनोखी डिमांग करने वाला युवक का नाम इंद्रमणि चौहान है. वह आजमगढ़ जिले के दीदारगंज स्थित आदममऊ गांव का रहने वाला है. इंद्रमणि चौहान ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि प्रार्थी बेरोजगार है, उसकी शिक्षा बी.एससी, एमए है, वह अति परेशान है. इसलिए उसे बदलापुर का क्षेत्राधिकारी बनाया जाना अति आवश्यक है.
SDM ने आवेदन के निस्तारण के दिए थे निर्देश
प्रार्थना पत्र के साथ युवक ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार और पैन कार्ड की छायाप्रति भी साथ में दी थी. वहीं, प्रार्थना पत्र को एसडीएम ने बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक को जांच कर निस्तारण के लिए निर्देशित कर दिया था. प्रार्थनापत्र पर बकायदा सिग्नेचर और मोहर भी लग चुके थे. जांच अधिकारी के पास प्रार्थनापत्र पहुंचा तो वह चौंक गए.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया घटना
यह घटना के बाद से अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है. यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. बदलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि CO बनने के लिए पीसीएस की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. इसके बाद प्रशिक्षण होता है, फिर जाकर नियुक्ति होती है. इसलिए इस तरह की मांग को पूरी नहीं की जा सकती.