शादी करने जा रहीं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया! बोली- मेरा दूल्हा तो…
मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया जल्द शादी करेंगी. उन्होंने बताया कि उनका जीवनसाथी कोई मॉडल या एक्टर नहीं, बल्कि कट्टर सनातनी होगा. हर्षा ने युवा पीढ़ी को लव जिहाद से बचने की सलाह भी दी. प्रयागराज से 'शक्ति सृजन यात्रा' शुरू कर कौशांबी पहुंची हर्षा ने सनातन के प्रचार में अपनी भूमिका के लिए अपने परिवार के सहयोग की सराहना की.
मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया शादी करने जा रहीं हैं. वहीं हर्षा रिछारिया जो महाकुंभ में खूब वायरल हुई थी. उन्होंने खुद बताया कि उनके जीवन साथी कैसा होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शादी के लिए उनके परिवार का कोई दबाव नहीं है. यदि परिवार का दबाव होता तो जो चीजें वह आज कर पा रही हैं, शायद नहीं कर पाती. शनिवार को प्रयागराज से ‘शक्ति सृजन यात्रा’ की शुभारंभ कर रविवार को कौशांबी पहुंची थी.
इस दौरान हर्षा रिछारिया से उनकी शादी के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया. कहा कि वह बिल्कुल शादी करेंगी और जल्दी करेंगी. उन्होंने अपने दूल्हे की खासियत भी बताई. कहा कि वह कोई एक्टर या मॉडल नहीं होगा. बल्कि वो कट्टर सनातनी होगा. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी शादी के समय को लेकर भी टिप्पणी की. कहा कि उनके घर वालों की ओर से शादी को लेकर कोई दबाव नहीं है. इसलिए वह भी निश्चिंत हैं. जब भी कोई योग्य वर मिलेगा, वह शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
लव जिहाद से बचे युवा पीढ़ी
इस मौके पर हर्षा रिछारिया ने युवा वर्ग को लव जिहाद से बचने की सलाह दी. कहा कि रिश्ता किसी भी हाल में दूसरे धर्म के लोगों से ना करें. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में मॉडलिंग छोड़कर आईं हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थीं. महाकुंभ के दौरान वह श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में रहीं और उन्हें महामंडलेश्वर भी बनाया गया था. हालांकि इसके लिए काफी विवाद के बाद वह खुद ही पीछे हट गई थीं. तब से वह खुद को सनातन धर्म की प्रचारक बताती हैं.
हर बेटी को मिले मेरा जैसा परिवार
हर्षा रिछारिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की सरकार ने सनातन संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई है. अब दुनिया का हर व्यक्ति हमारी संस्कृति का मुरीद है. इस संस्कृति की रक्षा के लिए हरेक सनातनी की कुछ जिम्मेदारियां हैं. इसी क्रम में उन्होंने शक्ति सृजन यात्रा का शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा उनकी इस भूमिका में उनके परिवार का काफी सहयोग रहा है. उन्होंने इश्वर से प्रार्थना की कि उनके जैसा परिवार हर बेटी को मिले.
