गया में पितरों का पिंडदान कर लौट रहा था परिवार, प्रयागराज में ट्रक ने रौंदा; 4 की मौत
प्रयागराज में गया से पिंडदान करके लौट रहे सात लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया है. हादसे के वक्त गाड़ी खराब होने की वजह से ये लोग सड़क के किनारे चादर बिछाकर सो रहे थे. इतने में तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी गाड़ी में टक्कर मारा तो पहले इनकी गाड़ी इन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई. बाद में ट्रक भी इन चारों लोगों के ऊपर से गुजर गया.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार की अल सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. प्रयागराज के गंगापार स्थित सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह सभी बिहार के गया जी में पितरों का पिंडदान कर घर लौट रहे थे. संयोग से बीच रास्ते में इनकी गाड़ी खराब हो गई. इसकी वजह से इन लोगों ने गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया और उसके आगे चादर बिछाकर सो गए थे.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार की सुबह करीब चार बजे की है. सभी मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है. ये सभी कानपुर के रहने वाले थे. घायलों में से एक प्रेम नारायण ने बताया कि एक हफ्ते पहले घर से पितरों के पिंडदान के लिए सात लोग गया जी के लिए थे. वहां तर्पण के बाद वह लोग वाराणसी आए और भगवान विश्वनाथ के दर्शन के बाद रविवार की रात बनारस से कानपुर के लिए निकले थे.
सड़क पर सो रहे थे लोग
बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी सोरांव पहुंची, अचानक कोई तकनीकी दिक्कत आ गई. चूंकि देर रात में आसपास कोई मैकेनिक नहीं था, इसलिए उनके परिवार ने सड़क पर रात गुजारने का फैसला किया. इसी क्रम में इन लोगों ने अपनी गाड़ी के आगे चादर बिछाई और सो गए. उन्हें अभी नींद आई ही थी कि सुबह चार बजे बनारस की ओर से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया. इससे गाड़ी आगे सो रहे 4 लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इनके पीछे पीछे ट्रक भी चारों लोगों के ऊपर से पार हो गया. इस हादसे में इन चारों की मौत हो गई.
सभी मृतकों-घायलों की हुई पहचान
वहीं बाकी के तीन लोग बच तो गए, लेकिन इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर, सुरेश बाजपेई पुत्र कैलाश बाजपेई, सुरेश बाजपई की पत्नी और रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान ममता देवी पत्नी प्रेम नारायण, प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी और कोमल देवी पत्नी रामसागर के रूप में हुई है.