अब लखनऊ की नहीं लगानी होगी दौड़, प्रयागराज में ही मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मरीज बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेट्रो सिटीज का रुख करते हैं. लेकिन, किडनी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. वो किडनी ट्रांसप्लांट प्रयागराज में ही करा सकेंगे.

उत्तर प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रयागराज और आसपास के दस जिलों को लखनऊ या दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा अब जल्द ही शुरू होने जा रही है. इससे गांव और दूर-दराज से आने वाले मरीजों की दिक्कतें कम हो पाएंगी और वो यहां पर अपना इलाज करा सकेंगे.
इस खबर के बाद किडनी के मरीजों ने राहत की सांस ली. क्योंकि अब उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए किसी दूसरे मेट्रो शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शहर में ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द ही मरीजों को मिल जाएगी.
ऑपरेशन थियेटर पर जताया संतोष
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ वीके पांडेय का कहना है कि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर विकसित करने को लेकर केंद्रीय सरकार के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा भेजी गई तीन सदस्यों की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन थिएटर और अन्य तैयारियों का निरीक्षण कर संतोष जताया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शासन से अंतिम अनुमति मिलते ही अगले दो महीनों के अंदर यहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने लग जाएगी.
किन जिलों को होगा फायदा?
प्रयागराज मंडल में किसी भी सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं है. अब तक प्रयागराज और आसपास के दस जिलों के मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लखनऊ या दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था. नई सुविधा से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध होगा. चिकित्सकों का कहना है कि यह सुविधा मिलने से हजारों मरीजों को लाभ होगा और प्रयागराज पूर्वांचल का मेडिकल हब बनने की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाएगा.