10000 जवान, AI और ड्रोन से निगरानी… माघ मेले को लेकर हाई-टेक सुरक्षा; 12-15 करोड़ श्रद्धालु होंगे शामिल
प्रयागराज में 3 जनवरी 2026 से माघ मेले का आगाज हो रहा है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. मेले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 44 दिनों तक चलने वाले मेले में 12-15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
प्रयागराज में 3 जनवरी 2026 से माघ मेले का आगाज हो रहा है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. माघ मेला में पहली बार ऐप आधारित बाइक टैक्सी, क्यूआर कोड और हाई-टेक सुविधाएं होंगी. 44 दिनों तक चलने वाले मेले में 12-15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
संगम की रेती पर माघ मेला कुल 800 हेक्टेयर में फैला होगा. घाटों की लंबाई इस बार 50% बढ़ाई गई है. माघ मेले को 7 सेक्टरों में बसाया गया है. मेला क्षेत्र में 19वीं-20वीं शताब्दी के माघ मेलों के लोक अभिलेख और दुर्लभ पांडुलिपियां दिखेगी. कुल 10 हजार जवानों के साथ AI सर्विलांस , रीयल टाइम मॉनिटरिंग से भीड़ और सुरक्षा मैनेजमेंट होगा.
16,650 शौचालय, 3300 सफाई मित्र रहेंगे तैनात
माघ मेले में 5000 से ज्यादा संस्थाएं और साधु संत बसाए गए हैं. मेला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसबार माघ मेला ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज मॉडल बनेगा. मेले में 16,650 अस्थाई शौचालय स्थापित किए गए हैं. स्नान घाटों पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है. साथ ही 3300 सफाई मित्र 24×7 तैनात होंगे.
संगम नोज पर बिजली के पोलों पर नंबरिंग की गई है, ताकि श्रद्धालु भटकने पर खोया पाया केंद्र में जाकर परिजनों को सूचना दे सकें. डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने माघ मेले की सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बंद होने का दावा किया है. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से लेकर होटलों और रेस्टोरेंट में भी चेकिंग कराई जा रही है.
मेला क्षेत्र में 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां बनाई गई
वहीं, एसपी माघ मेला नीरज पांडेय के मुताबिक मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेले में सुरक्षा के लिए 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. 10 हजार पुलिस फोर्स तैनात की गई है. स्नान घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही फ्लड कंपनी पीएसी और गोताखोर तैनात रहेंगे.
इसके अलावा 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से क्राउड और ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाएगा. 200 से ज्यादा AI कैमरे भी हैं, जिससे रीयल टाइम मॉनिटरिंग किया जाएगा. मेला क्षेत्र में बीडीएस, यूपी एटीएस और एसटीएफ के साथ ही दूसरी सुरक्षा और खूफिया एजेंसी भी सफेद कपड़ों में तैनात रहेंगी. इसके अलावा ट्रैफिक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.