प्रयागराज में 12वीं के स्टूडेंट की चाकुओं से गोदकर हत्या, कॉलेज कैंपस में हुई वारदात

यूपी के प्रयागराज में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. ये वारदात एक कॉलेज कैंपस के भीतर हुई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

चाकूबाजी में छात्र की मौत Image Credit:

प्रयागराज में एक कॉलेज कैंपस के अंदर 12 वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट की चाकुओं से गोदकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने ने बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. कहा ये भी जा रहा है कि यह मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है.

क्लासमेट्स ने दी थी धमकी

ये सनसनीखेज वारदात यहीं के करछना थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के कैंपस में हुई. मृतक छात्र के परिजनों की मानें तो कॉलेज कैंपस के भीतर ही छात्र की हत्या कर दी गई. परिजनों ने इसी कॉलेज के 2 छात्रों पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले इन्हीं लड़को ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद बुधवार को मृतक अवनीश पांडेय को विद्यालय के सेकेंड फ्लोर पर ले जाया गया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई.

जांच कर रही पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. मृतक इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में 12वीं क्लास में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि क्लासमेट्स से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद ये घटना सामने आई. वहीं पुलिस पूरे मामले की कई एंगल्स से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब कॉलेज कैंपस के भीतर किसी छात्र की हत्या की घटना सामने आई हो. करीब महीनेभर पहले गाजीपुर के एक स्कूल में चाकूबाजी के चलते एक छात्र की मौत का मामला सामने आया था. उस मामले में भी स्कूल प्रशासन पर धमकी देने वाले छात्रों पर एक्शन न लेने के आरोप लगे थे. फिलहाल प्रयागराज की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.