युवती को था पेट में दर्द, सोनोग्राफी रिपोर्ट देख चौंक गए डॉक्टर; पता चला कि…
प्रयागराज के एक अस्पताल में पेट दर्द से पीड़ित एक युवती के पेट से आधा किलो से ज़्यादा वज़न का बालों का गुच्छा निकाला गया है. यह गुच्छा करीब डेढ़ फीट लंबा है. युवती बचपन से ही मानसिक समस्या से जूझ रही थी और अपनी मां-बहन के बाल नोंचकर खा जाती थी. इस आदत के कारण उसे पेट दर्द, उल्टी और वज़न कम होने जैसे दिक्कतें होने लगी. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निजी अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई युवती के पेट में एक दो नहीं, बल्कि आधा किलो से अधिक बालों का गुच्छा मिला है. बालों का यह गुच्छा 1.5 फिट लंबा और 10 सेंटीमीटर से भी मोटा है. डॉक्टरों ने करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद इस गुच्छे को बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही उसकी आंतों और खाने की नली की सफाई कराई गई है. डॉक्टरों के मुताबिक युवती के पेट बालों का गुच्छा बनने की कहानी हैरान करने वाली है.
दरअसल यह युवती पड़ोसी जिले कौशांबी की रहने वाली है. वह काफी समय से पेट दर्द की शिकायत से ग्रसित थी. परिजनों ने उसे कई छोटे बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया, जांचें कराईं, लेकिन कहीं भी बीमारी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया. आखिर में थकहार कर परिजनों ने युवती को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां भी डॉक्टरों ने सोनोग्राफी कराई तो पता चला कि पेट में काफी बड़ा ट्यूमर बन गया है. हालांकि इसमें वास्तविक कारण साफ नहीं हो सके थे.
खाने की थैली में फंसा था बालों का गुच्छा
ऐसी परिस्थिति में डॉक्टरों की भी उत्सुकता बढ़ी और परिजनों को पूरा मामला समझाते हुए डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया. इस दौरान डॉक्टरों ने युवती के पेट में खाने की नली से इस गुच्छे को बाहर निकाला और आंतों के साथ खाने की थैली की सफाई की. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद युवती की हालत में काफी सुधार है. कौशांबी के अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा में रहने वाले युवती के परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही मानसिक तनाव और व्यवहारिक विकृति की शिकार है.
पेट दर्द और उल्टी की समस्या से परेशान थी युवती
ऐसी परिस्थिति में वह अक्सर अपनी मां और बहन के बाल नोंच लेती थी और उसे खा जाती थी. परिजनों ने उसे ऐसा करने से कई बार रोका भी, लेकिन यह उसकी आदत में शुमार हो गया था. इसकी वजह से काफी समय से उसे पेट में तेज़ दर्द, उल्टी, भूख न लगना और वजन तेजी से गिरने आदि जैसी दिक्कतें होने लगी थीं. उसका ऑपरेशन करने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ.राजीव सिंह, के मुताबिक ऑपरेशन थोड़ा कठिन था, लेकिन अब खाने की थैली से गुच्छा निकाल लिया गया है. अब उसकी मानसिक बीमारी भी ठीक हो गई है.



