कांवड़ियों पर बरसाए ईंट-पत्थर, तलवार से वार… प्रयागराज में डीजे पर ‘संग्राम’
प्रयागराज में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव और तलवार से हमला किया. कई कांवड़िए घायल हुए और कई कांवड़ टूट गए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. जिलो के मऊ आइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव से निकल रहे कांवड़ियों के जत्थे पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया. कांवड़ियों का आरोप है कि उनके ऊपर ना केवल ईंट-पत्थर और लाठी डंडे, बल्कि तलवार से भी हमला किया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए 15 नामजद समेत 35 से अधिक लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक डीजे पर तेज आवाज में भक्ति गीत बजाते हुए कांवड़ियों का जत्था सराय ख्वाजा गांव से निकल रहा था. इस दौरान डीजे के आवाज को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति की और देखते ही देखते दोनों पक्षों में बड़ा विवाद हो गया. कांवड़ियों का आरोप है कि इसी विवाद में उनके ऊपर ईंट-पत्थर व तलवार से हमला किया गया. इसमें कई कांवड़िए घायल हो गए. वहीं बड़ी संख्या में कांवड़ियों का कांवड़ खंडित हो गया. आरोप यह भी है कि इस दौरान महिला कांवड़ियों के साथ अभद्रता की गई.
डीजे की आवाज पर हुआ विवाद
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एक समुदाय के धर्मस्थल के पास पहुंचते ही समुदाय विशेष के लोगों ने कांवड़ियों को रोक दिया. उन्हें डीजे की आवाज म्यूट करने को कहा. जब कांवड़ियों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों पर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए. यहां तक कि लाठी-डंडे और तलवार आदि से भी हमला किया गया. सूचना मिलने पर डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत ने हालात को कंट्रोल किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर प्रयागराज में सक्रिय कई हिन्दू संगठन भी मौके पर पहुंचे और फिर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत ने इस मामले में दोनों पक्षों में नोकझोंक की बात को तो स्वीकार किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



