UP में फिर अटकी 2560 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, जानें अब क्या है अड़चन?

उत्तर प्रदेश में 2560 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया फिर से अटक गई है. इसमें से 1310 पदों के लिए परीक्षा भी हो चुकी है, लेकिन आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे के कारण इंटरव्यू नहीं हो पा रहा. वहीं शेष 1250 पदों के अभियाचन के लिए अब तक पोर्टल नहीं खुला है. इसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही.

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग Image Credit:

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग में एक बार फिर 2560 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती अटक गई है. यह स्थिति उस समय है, जब इनमें से 1310 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा हो चुकी है और इसके रिजल्ट भी आ गए हैं, लेकिन साक्षात्कार अब तक शिड्यूल नहीं हो सका है. इसके चलते शेष 1250 पदों की भर्ती के लिए तैयार अधियाचन भी फाइलों से बाहर नहीं आ पा रहा. उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक 1310 पदों पर भर्ती पूरी होने के बाद ही अगले 1250 पदों के लिए पोर्टल खुल सकेगा.

बता दें कि प्रदेश भर के डिग्री कॉलेजों में खाली पदों को भरने के लिए दो साल पहले ही आयोग का गठन हुआ था. इस आयोग ने भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन काम इतनी धीमी गति से चला कि दो साल बाद भी आयोग एक भी पद को भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सका है. दरअसल असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 51 के तहत पहले चरण में 1310 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसके सापेक्ष आवेदकों की लिखित परीक्षा कराई गई, लेकिन रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर आवेदकों ने आंदोलन शुरू कर दिया था.

आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे से अटकी भर्ती

यह मामला बड़ी मुश्किल से शांत हुआ और इंटरव्यू की तैयारी होने लगी. इसी बीच आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे की वजह से इंटरव्यू प्रक्रिया में अड़चन आ गई. इस अड़चन की वजह से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश भर के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में 3000 से अधिक शिक्षकों का इंतजार और बढ़ता जा रहा है. अब उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज कहते हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर के बाकी बचे 1250 रिक्त पदों के लिए पहले ही आयोग को लिस्ट भेजी जा चुकी है. हालांकि अभी तक आयोग का पोर्टल नहीं खुलने की वजह से अधियाचन नहीं भेजा जा सका है.

नए अध्यक्ष के आने पर शुरू होगा काम

आयोग के अधिकारियों के मुताबिक अभी नए अध्यक्ष का इंतजार हो रहा है. उनके चाज लेने पर ही भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू कराई जा सकेगी. फिलहाल उच्च शिक्षा आयोग ने अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. वहीं इस पद पर तैनाती के लिए प्रदेश के कई रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने दावेदारी भी कर दी है. उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी. इसके बाद दिसंबर में इंटरव्यू कराए जा सकते हैं.