‘इंडियन स्टेट से लड़ाई’ वाले बयान पर घिरे राहुल गांधी, लखनऊ कोर्ट में याचिका; देशद्रोह का केस चलाने की मांग
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की गई है. लखनऊ अदालत में अधिवक्ता नृपेंद्र पांडेय ने इसको लेकर परिवाद दाखिल किया है. इसमें राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं के नाम भी शामिल है.
लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट से लड़ाई’ वाले बयान पर परिवाद दाखिल किया गया है. एक वकील ने आरोप लगाया है कि यह बयान राष्ट्र विरोधी है और भारत की एकता को नुकसान पहुंचाता है. राहुल गांधी ने कहा था ‘वी आर नाउ फाइटिंग द बीजेपी, द आरएसएस एंड द इंडियन स्टेट इटसेल्फ’. अब इसपर उनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की गई है.
वकील नृपेंद्र पांडेय ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी का बयान न केवल राष्ट्रविरोधी है बल्कि भारत की एकता, अखंडता और संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र है. नेता प्रतिपक्ष का यह बयान देश को तोड़ने वाला है. उन्होंने यह बयान जानबूझकर देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से दिया है.
बयान से गृहयुद्ध जैसी स्थिति होने का खतरा
याचिका में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और कोसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल है. वकील का कहना है कि ऐसा राष्ट्र विरोधी बयान के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित इन सभी को भी राष्ट्रदोह की धाराओं में गिरफ्तार किया जाए. साथ ही बीएनएस के तहत देशद्रोह और षड्यंत्र संबंधी धाराओं में दंडित करने की मांग की गई है.
शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर यह बयान सोच-समझकर, पूरी मानसिक स्थिरता में और विदेशी ताकतों के इशारे पर दिया. वकील पांडेय ने इसे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को खंडित करने वाला बयान करार दिया. साथ ही राहुल गांधी के बयान को देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा होने का खतरा बताया है.
यह हर नागरिक को आहत करने वाला बयान
याचिका में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी अपने आप को सभी संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर मान चुके हैं. वह हमेशा भारत की वैभवशाली सांस्कृतिक विरासत को अपने पैरों तले कुचलते हैं. वह आए दिन भारतीय लोकतंत्र को निरन्तर अपमानित कर रहे हैं. इसमें राष्ट्र विरोधी बयान की निंदा की गई और इसे हर नागरिक को आहत करने वाला करार दिया गया है.
राहुल गांधी ने क्या कुछ बयान दिया था?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 15 जनवरी 2025 को नई दिल्ली कॉग्रेस के नव निर्मित मुख्यालय इन्दिरा भवन के लोकापर्ण के अवसर पर यह बयान दिया था. उन्होंने उद्घाटन के समय अपने सम्बोधन में कहा कि “WE ARE NOW FIGHTING THE B.J.P THE R.S.S. & INDIAN STATE ITSELF यानि कि हम लोग अब बीजेपी, आरएसएस और भारतीय गणराज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं.