लखनऊ-वाराणसी सहित यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, गंगा-यमुना के जलस्तर ने बढ़ाई मुश्किलें
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से कुछ इलाके जलमग्न हो गए. गंगा और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से वाराणसी-प्रयागराज सहित इसके तटीय क्षेत्रों में बसे इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों आने वाले 48 घंटों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलजमाव देखने में मिला. कई जगह पर बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़िया धीमी गति में दिखाई दीं. लोग बारिश से बचने के लिए छाते का सहारा ले रहे हैं . जिन जगहों पर बारिश हो रही है वहां पर बच्चों और बूढ़ों को घर से निकलने में कठिनाई हो रही है. लेकिन, धान के फसल के लिहाज से ये बारिश अच्छी मानी जा रही है. किसानों के चेहले खिलखिला उठे हैं.
बात करें लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, आजमगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ में अगले 48 घंटों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
बढ़ा गंगा-यमुना का जलस्तर
वहीं गंगा-यमुना नदियों की गोद में बसे शहर वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है. लोगों ने तटीय क्षेत्रों को पूरी तरह से खाली कर दिया है. वहीं बढ़े हुए जल स्तर को देखने के लिए आस-पास के लोग यहां के मंदिरों और घाटों पर जा रहे हैं. शाम और सुबह के समय प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के किनारे जुटते हैं. किसी के लिए बाढ़ समस्या बनी हुई है तो कुछ लोग सावन में इस नजारे का लुत्फ लेने के लिए यहां पहुंचते हैं.

84 घाटों पर जमा पानी ही पानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा नदी के ऊफान की वजह से सभी 84 घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, अधिकारियों ने ललितपुर में माताटीला बांध के 18 और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोल दिए हैं.
प्रयागराज के लेटे हनुमान जी को भी मां गंगा ने स्नान करा दिया है, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. गंगा के बढ़े जल स्तर की वजह से यहां शवों को जलाने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में वाराणसी और प्रयागराज में कई जगहों पर शव गंगा नदी में तैरते हुए दिखाई दिए.
नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं नोएडा में आज हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. यहां पर अधिकतम आद्रता 90 प्रतिशत और न्यूनतम आद्रता 70 रहने की संभावना जताई गई है. नोएडा में इस पूरे हफ्ते बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. यहां 21 और 22 जुलाई को धूप की आंख मिचोली बादलों के साथ दिखाई दे सकती है, जिससे मौमस में बदलाव होने की संभावना जताई गई है.



