एक साथ सैकड़ों हथियार… राजा भैया के शस्त्र पूजन की तस्वीरें आपको भी हैरान कर देंगी!

विजयादशमी का पावन पर्व उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बार सिर्फ धार्मिक उत्साह का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि एक तीखे पारिवारिक और राजनीतिक विवाद का केंद्र भी बन गया. कुंडा से कई बार विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने बेंती स्थित राजभवन में शस्त्र पूजन किया, लेकिन इस बार की पूजा ने सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि एक लंबी मेज पर सजे करीब 700 से अधिक हथियारों की चमचमाती नुमाइश ने सवालों का दौर शुरू कर दिया. ये हथियार कहां से आए? ये किसके हैं और क्या ये वाकई वैध हैं?