अगले जन्म में बनोगी मेरी बीवी… युवक ने पहले चाची को बोला सॉरी, फिर खा लिया जहर; हैरान कर देगी कहानी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक युवक ने अपनी चाची के साथ अवैध संबंधों में बाधा पैदा होने पर सुसाइड कर लिया है. युवक अपनी चाची के साथ घूमने गया था, वापस लौटा तो परिवार वालों ने दोनों को खूब डांट लगाई थी. इसके लिए युवक ने अपनी चाची से पहले माफी मांगी और फिर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में चाची-भतीजे के बीच ही अवैध संबंध बन गए. परिजनों को पता चला तो दोनों को खूब डांट लगाई. युवक की दिवानगी इस हद तक चली गई थी कि वह अपनी चाची को पड़ रही डांट भी बर्दाश्त नहीं कर सका. मौका लगते ही वह फिर चाची से मिला और सॉरी बोलते हुए कहा कि इस जन्म में तुम मेरी बीवी नहीं बन पाई, लेकिन अगले जन्म में तुम्हें मेरी बीवी बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. इसके बाद युवक ने जहर खाकर जान दे दी.

मामला रामपुर के मिलकखानम थाना क्षेत्र के शादी नगर हजीरा गांव में सोमवार की देर शाम का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले युवक विजय पाल का चोरी छुपे अपनी चाची के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पेशे से मजदूरी करने वाला विजयपाल मौका मिलते ही अपनी चाची के आगोश में समा जाता था.

चाची को पड़ रही डांट नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक

पुलिस ने बताया कि इस युवक की चाची भी चार बच्चों की मां है. पुलिस की जांच में पता चला है कि हाल ही में विजय पाल अपनी चाची के साथ घूमने चला गया था. शाम को जब वह वापस लौटा तो उसके चाचा ने उसकी चाची को खूब डांट लगाई. विजय पाल के परिजनों ने भी उसे खूब फटकारा. बताया जा रहा है कि खुद पर पड़ी डांट को तो विजय पाल अनसुनी कर गया, लेकिन चाची को पड़ रही डांट को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया.

अस्पताल में हो गई युवक की मौत

इस घटना की वजह से घर में हंगामा चल ही रहा था कि मौका देखकर विजय पाल अपनी चाची से मिला और उसे पड़ी डांट के लिए सॉरी बोला. कहा कि इस जन्म में वह चाह कर भी उसे अपनी बीवी नहीं बना सकता, लेकिन अगले जन्म में उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता. इतना कहकर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.