बेटियों को बचाना है तो… प्रेमानंद के समर्थन में साध्वी प्राची, कहा- पांच बॉयफ्रेंड रखने वाली तो नीला ड्रम ही भरेंगी

अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद के बाद अब साध्वी प्राची ने लड़कियों के चरित्र और सोशल मीडिया के उपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पैसों के लालच में लड़कियां अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल रही हैं और कई बॉयफ्रेंड रख रही हैं. उन्होंने अभिभावकों से बेटियों पर ध्यान देने और उन्हें इस तरह के प्रभावों से बचाने का आग्रह किया है.

साध्वी प्राची

अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद के बाद अब साध्वी प्राची ने लड़कियों के चरित्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पैसे कमाने के चक्कर में लड़कियां अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल रही हैं. यदि बेटियों को बचाना है तो उनके अभिभावकों को जागना होगा. इन बेटियों को इंस्टाग्राम से दूर करना होगा. इसके बाद उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आज कल लड़कियां पांच-पांच बॉयफ्रेंड रखती हैं. ऐसी लड़कियां क्या किसी का घर बसाएंगी. वह तो मेरठ की मुस्कान की तरह नीला ड्रम ही भरेगी.

साध्वी प्राची मंगलवार की शाम बागपत से हरिद्वार जाते समय मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर मीडिया से बात कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने समाज से सवाल किया कि प्रेमानंद महाराज ने क्या कुछ गलत कहा है? क्या समाज में ऐसा नहीं हो रहा है? उन्होंने कहा कि मेरठ में सौरभ हत्याकांड हो या इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड, ये सभी इसी विकृत संस्कृति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि अभी सावन में उन्होंने देखा कि रील बनाने के लिए लड़कियां किस हद तक अश्लीलता कर रहीं थी.

अभिभावकों से की अपील

कांवड़ के दौरान इन लड़कियों ने अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर डालकर सबको शर्मसार कर दिया था. पैसा कमाने की होड़ में ये लड़कियां अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डाल रही थीं. उन्होंने कहा कि आज कल लड़कियां पांच पांच बॉयफ्रेंड रखती है. अब सवाल है कि ये पांच बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़कियां किसी का घर बसाएंगी? ऐसी लड़कियां तो मेरठ की मुस्कान की तरह नीला ड्रम ही भरेंगी. साध्वी प्राची ने हालात बताते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बेटियों पर नजर रखें और उन्हें बचाएं.

संस्कृति की दी दुहाई

साध्वी प्राची ने कहा कि दुनिया में हमारी संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है और इस संस्कृति में पति को परमेश्वर माना जाता है. जबकि आज स्थिति ऐसी बन गई है कि लड़कियां चार-पांच ब्वाय फ्रेंड रख लेती हैं और पति की हत्या कर देती हैं. मेरठ का सौरभ-मुस्कान कांड और इंदौर का राजा-सोनम रघुवंशी कांड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.