सहारनपुर: पुलिस भर्ती के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर पहुंची महिला, राज खुलने के बाद भेजा गया जेल

सहारनपुर में पुलिस भर्ती के दौरान एक महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पकड़ा गया है. आगरा की रहने वाली मीनाक्षी ने दूसरे के जॉइनिंग लेटर को एडिट किया था. पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस भर्ती के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंची महिला

सहारनपुर में पुलिस भर्ती के दौरान एक महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पकड़ा गया है. आगरा की रहने वाली मीनाक्षी नाम की इस महिला ने एक अन्य मीनाक्षी का नियुक्ति पत्र संपादित कर अपना नाम जोड़ा था. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.

यह घटना  पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की ओर इशारा करती है. दरअसल, सहारनपुर में पुलिस भर्ती के बाद चयनित हुए रिक्रूट का परीक्षण शुरू हो गया है. चयनित हुए रिक्रूट के दस्तावेजों की जांच चल रही है. पुलिस भर्ती में 250 महिला रिक्रूट भी शामिल है. इस बीच फर्जी नियुक्ति पत्र का मामला आने से चयनित अभ्यर्थियों में डर का माहौल है.

अपॉइंटमेट लेटर को एडिट कर डाला अपना नाम

फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर सिपाही की ट्रेनिंग लेने पहुंची मीनाक्षी आगरा जिले के करणपुर जैतपुर कला की रहने वाली है. ट्रेनिंग के लिए ‘मीनाक्षी’ नाम की 5 महिला सिपाही का नाम दर्ज है. लेकिन जब छठा मीनाक्षी नाम सामने आया तो पुलिस को शक हुआ. जब दस्तावजों की जांच की गई तो वह संदिग्ध पाई गई जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.

अधिकारियों ने जब मीनाक्षी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके एक अन्य मीनाक्षी नाम की महिला रिक्रूट के अपॉइंटमेट लेटर को एडिट कर उसमें अपना नाम डाल दिया. पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी जुटाई तो पता लगा कि अमरोहा जिले की रहने वाली दूसरी रिक्रूट मीनाक्षी के नाम का इसने प्रयोग किया है.

पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेजा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 5 महिला रिक्रूट कांस्टेबल ट्रेनिंग के लिए सहारनपुर आई थीं, जिन सभी का नाम मीनाक्षी था. जब छठी महिला जिसका नाम मीनाक्षी था, वह आई तो इस पर शक हुआ और सारा राज खुल गया. फिलहाल आरोपी मीनाक्षी के खिलाफ सदर थाना बाजार में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.