BJP का झंडा लगी गाड़ी से उतरी महिला, ई-रिक्शा वाले को कॉलर से पकड़ा; काटा बवाल
एक बीजेपी नेत्री का ई-रिक्शा चालक के साथ विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला की गाड़ी में ई-रिक्शा से मामूली टक्कर लग गई थी. इसके बाद वह ई-रिक्शा वाले के साथ भिड़ गई. मैडम ने ई-रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़कर जमकर बवाल काटा.

सहारनपुर में एक बीजेपी नेत्री ने ई–रिक्शा वाले की कॉलर पकड़कर घंटों बवाल काटा है. ट्रैफिक पुलिस दोनों के बीच झगड़ा खत्म कराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मैडम ई–रिक्शा वाले के साथ धक्कामुक्की करने में लगी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां बीजेपी नेत्री की क्रियाकलापों की आलोचना हो रही है.
ये घटना शुक्रवार (30 अगस्त) को सदर बाजार इलाके के कोर्ट रोड की बताई जा रही है. महिला को स्कार्पियों से कही जा रही थी, गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा है. इस दौरान गलती से ई-रिक्शा से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. स्कार्पियों का साइड मिरर टूट गया, जिससे महिला नाराज हो गई और बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक के साथ हाथापाई करने लगी.
मैडम मेरी गलती नहीं है, माफ कर दो…
महिला ने ई–रिक्शा वाले की कॉलर तक पकड़ ली. उसके साथ धक्कामुक्की की. इस बीच जब ई-रिक्शा चालक तो वो जबरदस्ती उसके पास वाले सीट बैठ गई. महिला का नाम उमा भूषण बताया जा रहा है. हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला नेत्री ने ई रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़े रखा और कहती रही कि वो इसके पैसे जरूर वसूलेगी.
वहीं, ई रिक्शा चालक बार बार गुहार लगाता रहा है, मैडम मेरी गलती नहीं है, माफ कर दो… लेकिन वह टूटे शीशे का हर्जाना लेने पर तूली थी. घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं. पुलिस दोनों को लेकर पुलिस चौकी पहुंची और बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराई.
कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं विधायकी
पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है लेकिन दोनों के बीच विवाद के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था. उमा भूषण कांग्रेस के टिकट पर दो बार शहर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी है. फिलहाल, उनके बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी नेत्री का ये वीडियो वायरल है, अभी तक बीजेपी के किसी नेता ने इसपर बयान नहीं दिया है.