‘ये लो 50 हजार रुपये’… फिर चढ़ा BJP विधायक का पारा, बिजली विभाग के अधिकारियों को लताड़ा

सहारनपुर के BJP विधायक राजीव गुंबर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाया है. गलत तरीके के लगी बिजली के खंभों को हटाने को लेकर विधायक भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने 50,000 रुपये की गड्डी अधिकारियों के सामने रख दिया और कहा कुछ तो शर्म करो...

सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर (फाइल फोटो)

सहारनपुर सदर से बीजेपी विधायक राजीव गुंबर लगातार सुर्खियों में बने हुए है. हाल में उन्हें परिवहन विभाग के अधिकारियों पर बस अड्डे की अव्यवस्थाओं को लेकर बरसते हुए देखा गया था. वहीं, बीजेपी विधायक राजीव गुंबर सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों को लताड़ा है. इतना ही नहीं विधायक ने 50 हजार रुपये के नोटों की गड्डी भी उनके सामने पटक दिया.

दरअसल, बीजेपी विधायक राजीव गुंबर आज सर्किट हाउस में विकास कार्य की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर सड़क पर गलत तरीके से लगे बिजली के पोल पर पड़ी. जिसे हटाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी जनता से पैसे जमा करने को कह रहे थे. इसी बात पर विधायक का पारा चढ़ गया. उनके तेवर देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पसीने छूटने लगे और वो सर-सर कहते नजर आए.

बिजली के खंभे हटाने के लिए जनता पैसे क्यों दे?

सर्किट हाउस में विकास कार्य की समीक्षा के दौरान राजीव गुंबर के साथ बीजेपी विधायक कीरत सिंह, देवेंद्र निम और समाजवादी एमएलए उमर अली खान भी मौजूद थे. बीजेपी विधायक राजीव गुंबर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क पर गलत तरीके से बिजली के पोल लगे हैं. इसे हटाने के लिए विभाग के लोग पैसा जमा करवाने की बात कह रहे है कि एस्टिमेट बनवाकर ही पोल हट सकते है.

उन्होंने कहा कि बिजली के पोल गलत आपने लगाए है, तो उन्हें हटाने का पैसा जनता को क्यों देने चाहिए? अगर दो एक पोल हटाने के लिए काफी पैसा लग रहा है तो ये गलती विभाग की है. विभाग खुद अपने खर्चे से उन्हें हटाए. इस बात पर बिजली विभाग के अधिकारी अपने अलग तर्क दे रहे थे, तो विधायक को गुस्सा आ गया ओर उन्होंने अपने उनके सामने 50 हज़ार रुपए पटक दिए.

मुझे पता है कि बिना पैसे आप काम नहीं करेंगे

विधायक राजीव गुंबर ने गुस्से से अपने कुर्ते की जेब से 50 हज़ार रुपये के नोटों की गड्डी निकालते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने रख दी. उन्होंने कहा, ‘कुछ तो शर्म करो.. मुझे पता है कि बिना पैसे आप काम नहीं करेंगे इसलिए पहले ही घर से लेकर आया हूं. अगर और चाहिए तो मेरे घर से मंगवा लेना, जनता के कामों के लिए मैं अपनी जेब से पैसे खर्च कर सकता हूं.’

इससे पहले बीजेपी विधायक राजीव गुंबर परिवहन विभाग के अधिकारियों को डांटने नजर आए थे. हाल में राजीव गुंबर बस अड्डे पर समीक्षा करने पहुंचे थे. जहां अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाया था. उन्होंने अधिकारियो को नीचे बैठाकर पानी पिला दिया था. जिसके बाद परिवहन विभाग ने रातों रात बस अड्डे का नक्शा बदल दिया था.