एडमिशन करा दूंगा… शिक्षा विभाग का बाबू ले रहा था घूस, ACB ने पकड़ा तो फूट-फूट रोने लगा
एंटी करप्शन टीम ने घुस लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्टेनो को रंगे हाथ अरेस्ट किया है. स्टेनो ने यू-डायस पोर्टल पर एडमिशन फिर से इम्पोर्ट करने के लिए छात्रों से रिश्वत मांग रहा था. एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर स्टेनो के दफ्तर के पास रेकी की और रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथ दबोचा है.

सहारनपुर में एक बार फिर रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसा गया है. इस बार बेसिक शिक्षा विभाग में एक स्टेनो को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है. एंटी करप्शन टीम ने जब रिश्वतखोर स्टेनो को अरेस्ट किया तो वो फुट फुटकर रोया. एंटी करप्शन टीम आरोपी स्टेनो को लेकर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
बेसिक शिक्षा विभाग में स्टेनो अजय कुमार ने यू-डायस पोर्टल पर दर्ज बच्चों को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया. और बच्चों को फिर से स्कूल ट्रांसफर करने के लिए पैसे की मांग करता था. स्कूल प्रबंधक ईश्वर चंद से भी रिश्वत की डिमांड की थी. जिसके बाद ईश्वर चंद ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की. टीम ने जाल बिछाकर अजय कुमार को रिश्वत के पांच हजार रुपए लेते दबोचा है.
स्टेनो के दफ्तर के पास रेकी कर दबोचा गया
शिकायतकर्ता ईश्वर चंद का कहना है कि उनके स्कूल के छात्रों को यू-डायस पोर्टल पर इधर-उधर ट्रांसफर कर उनसे पैसा वसूला जा रहा है. ईश्वर चंद बताते है कि विश्वास कुमार नाम का युवक, स्टेनो से मिलकर स्कूल के पोर्टल पर दर्ज बच्चों को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया. जब स्टेनो से संपर्क किया तो अजय ने उन्हें बताया कि बच्चे वापस आ जाएंगे, लेकिन उसके बदलने पैसे लगेंगे.
एंटी करप्शन टीम से शिकायत पर पहले तो स्टेनो के दफ्तर के आस पास जाकर पूरी रेकी की. उसके बाद ईश्वर चंद को कलर लगे नोट दिए. आज स्टेनो अजय कुमार को जब ईश्वर चंद रिश्वत के पांच हजार रुपये दे रहे थे तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ने के बाद स्टेनो अजय कुमार फुट फुटकर रोने लगा. एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर गिरफ्तार कर थाने ले गई.
रिश्वतखोरी के मामलों में नहीं हो रही कमी
आपको बता दे कि सहारनपुर में हाल ही के दिनों में स्वास्थ्य, आबकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए थे. जिसके बाद आज बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. सहारनपुर में बीते 6 महीने में सरकारी विभागों में तैनात कई अधिकारी और कर्मचारियों रिश्वत लेते अरेस्ट हो चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों में कमी आने की बजाय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.



