Amir Mutaqqi के देवबंद दौरे पर भड़क उठीं Iqra Hasan

सहारनपुर के देवबंद में समाजवादी पार्टी (सपा) की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत में कैराना सांसद इकरा हसन ने पहुंचकर ग्रामीणों को संबोधित किया. इस पंचायत में इकरा ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के हालिया भारत दौरे पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘तालिबान के सामने योगी सरकार ने घुटने टेक दिए, जो महिलाओं के हक छीनते हैं, उनके साथ हमारी सरकार दोस्ती क्यों?’ गौरतलब है कि मुत्तकी ने काबुल में महिलाओं की शिक्षा-रोजगार पर रोक लगाई है.