अमेरिका में UP पुलिस का जलवा, महिला कांस्टेबल रिया वर्मा ने World Police & Fire Games में जीते 5 पदक
यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल रिया वर्मा ने अमेरिका में आयोजित World Police & Fire Games में भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने तैराकी में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीतकर 'नारी शक्ति' का परचम लहराया. सहारनपुर में तैनात रिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर देश-विदेश में यूपी पुलिस की वाहवाही हो रही है, जो उनकी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन का परिणाम है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला कांस्टेबल रिया वर्मा ने अमेरिका में अपना जलवा दिखा दिया है. नारी शक्ति का परचम विश्व पटल पर लहराते हुए रिया ने World Police & Fire Games में जीते 5 पदक झटक लिए हैं. बर्मिंघम, अलबामा (संयुक्त राज्य अमेरिका) में हुई इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिया वर्मा को दो स्वर्ण पदक मिले हैं. वहीं रिया ने 2 रजत और 01 कांस्य पदक जीतकर यूपी पुलिस की झोली में डाल दिया है. उसकी इस उपलब्धि पर ना केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि देश और दुनिया भर में उत्तर प्रदेश पुलिस की नारी शक्ति सुर्खियों में है.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के पुलिस बेड़े में तैनात कांस्टेबल रिया वर्मा की पोस्टिंग रिजर्व पुलिस लाइन्स में है. वह पिछले दस वर्षों से स्विमिंग की निरंतर अभ्यास कर रही थीं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनका अब तक का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. खास बात यह रही कि रिया को इस प्रतियोगिता में कम से कम एक मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन उन्होंने उम्मीदों से कहीं बढ़कर प्रदर्शन किया और पांच पदक अपने नाम कर सहारनपुर पुलिस को गौरवांवित कर दिया है.
हापुड़ की रहने वाली है रिया
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली रिया वर्मा के खेल सफर की नींव परिवार ने ही रखी. रिया के पिता राजीव वर्मा स्वयं स्विमिंग कोच हैं और वह रिया के लिए प्रेरणाश्रोत भी हैं. बचपन से ही पिता की देखरेख और मार्गदर्शन में रिया ने तैराकी के गुर सीखे. उनकी मां एक गृहिणी हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर बेटी का हौसला बढ़ाया. वहीं रिया की बड़ी बहन सिंधिया वर्मा, जो नोएडा में स्विमिंग कोच हैं, से भी रिया को तकनीकी प्रशिक्षण मिला. परिवार के इस मजबूत सहयोग ने रिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
केवी से की पढ़ाई
रिया वर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ चली गईं. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन रिया ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और दोनों क्षेत्रों में खुद को साबित किया. फिर खेल कोटे से ही रिया वर्मा को वर्ष 2023 में यूपी पुलिस में भर्ती हुईं. पुलिस की जिम्मेदारियों के साथ-साथ उन्होंने अपने खेल को भी जारी रखा. ड्यूटी और प्रैक्टिस के बीच तालमेल बैठाते हुए रिया ने यह दिखा दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं.
रात भर टीवी से चिपका रहा परिवार
जब अमेरिका में World Police & Fire Games चल रहे थे, तब वहां दिन और भारत में रात होती थी. ऐसे में रिया का पूरा परिवार रात-रात भर जागकर टीवी पर उनके मुकाबले देखता रहा. हर रेस के साथ परिवार की धड़कनें बढ़ जाती थीं और हर मेडल के साथ गर्व और खुशी के आंसू छलक पड़ते थे. इस ऐतिहासिक सफलता के बाद रिया वर्मा का सपना और बड़ा हो गया है. उनका कहना है कि वह आगे भी देश के लिए खेलना चाहती हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराने का सिलसिला जारी रखना चाहती हैं. रिया वर्मा की इस उपलब्धि से पर एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने उनका हौंसला बढ़ाया है. उन्हें शाबाशी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.