‘मुझसे बड़ी गलती हो गई’… पत्नी, मां, 2 बेटों की हत्या करने के बाद अशोक ने रिश्तेदारों को किया था मैसेज
सहारनपुर में 5 लोगों का शव एक कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक अमीन अशोक ने पहले अपनी पत्नी, मां, 2 बेटों की गोली मारकर हत्या की. फिर रिश्तेदारों को मुझसे गलती हो गई का एक व्हाट्सएप नोट भेजा था. इसके बाद खुद को भी गोली मारकर मौत के घात उतार लिया.
सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित कौशिक बिहार कॉलोनी में एक कमरे में 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया. पांचों की मौत गोली लगने से हुई थी. शवों के पास से तीन कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई. मृतकों की पहचान अमीन अशोक, अजिता, कार्तिक, विद्यावती और देव के रूप में हुई है. अब प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आ रही है कि अशोक ने पहले परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारी. फिर खुद की भी जान दे दी.
सहारनपुर के SSP/DIG आशीष तिवारी के मुताबिक परिवार को खत्म करने के बाद अशोक ने रिश्तेदारों को मुझसे गलती हो गई का एक व्हाट्सएप नोट भेजा था. उन्होंने बताया कि अशोक राठी डिप्रेशन में थे. इसके मेडिकल प्रूफ भी मिले थे. फिलहाल, घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. शवों का पोस्टमोर्टम करवाया जा रहा है.
सरसावा में किराए के मकान पर रहता अशोक और उसका परिवार
जानकारी के मुताबिक अमीन अशोक सरसावा में किराए के मकान पर रहता था. 3 साल पहले पिता की मौत के बाद मृतक को आश्रित कोटे से अमीन की नौकरी मिली थी. कोविड के समय वो बीमार भी हुआ था. उसके बाद से ही वो थोड़ा डिप्रेशन में रहने लगा था. उसका इलाज भी चल रहा था. वह अपने गांव खारिबांस में ही रहना चाहता था. लेकिन परिवार के लोग गांव में नहीं रहना चाहते थे. फिलहाल, परिजन इससे ज्यादा नहीं बता पा रहे हैं.
कमरे का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस
सूचना पाकर पहुंची पुलिस जब कमरे के अंदर घुसी तो अमीन अशोक और उसकी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था. उनकी मां और दोनों बच्चे के शव बेड पर पड़े थे. प्रारंभिक जांच में अमीन अशोक के सीने पर और बच्चों के माथे पर गोली लगने की बात सामने आई है. मां और पत्नी को भी गोली लगी है.
सुसाइड का लग रहा है मामला
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. फॉरेसिंक टीम तथ्यों को जुटा रही है. शवों का पंचायतनमा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं. रिश्तेदारों से अशोक और उसके परिवार को लेकर और भी जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है.