‘तमीज से बात करो वर्ना थप्पड़ मार दूंगा’… सहारनपुर में BJP पार्षद ने JE को धमकाया

सहारनपुर के बीजेपी नेता और पार्षद मयंक गर्ग पर बिजली विभाग के एक JE को थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही विपक्षी दलों ने भाजपा नेताओं के आचरण पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

बीजेपी पार्षद मयंक गर्ग

सहारनपुर के बीजेपी नेता और नगर निगम के उपसभापति मयंक गर्ग का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मयंक गर्ग बिजली विभाग के अवर अभियंता (JE) राजकुमार से बहस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह JE को कथित तौर पर वह थप्पड़ मारने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं. मामला सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा विवाद क्षेत्र में बिजली से जुड़े एक काम को लेकर शुरू हुआ. पार्षद मयंक गर्ग ने बिजली विभाग के JE राजकुमार को फोन क्षेत्र के एक कार्य को लेकर बात कही थी. पार्षद का आरोप है कि JE लंबे समय से काम टाल रहे थे और फोन पर उनके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. मयंक गर्ग का कहना है कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं, इसके बावजूद JE ने उनके साथ बदसलूकी की. इससे वह आक्रोशित हो गए और सीधे बिजलीघर पहुंच गए.

विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पार्षद मयंक गर्ग का लहजा काफी आक्रामक दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह JE से तमीज से बात करने की नसीहत देते हुए थप्पड़ मारने की धमकी देते देखे जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा और जनप्रतिनिधियों के आचरण पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

JE ने पार्षद पर लगाया ये आरोप

वहीं, इस पूरे मामले में बिजली विभाग के JE राजकुमार ने पार्षद मयंक गर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. JE राजकुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 23 दिसंबर 2025 को वह पुल खुमरान उपकेंद्र पर अपने सरकारी काम में व्यस्त थे. इसी दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे मयंक गर्ग वहां पहुंचे और आते ही उनसे अभद्र तरीके से बात करने लगे.

JE के अनुसार, पार्षद ने उनसे जबरन कार्य बंद कराने को कहा. साथ ही उनके सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. इसके बाद उनकी तरफ से गाली-गलौच भी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई. JE ने तहरीर में यह भी लिखा है कि इस घटना से वह भयभीत हैं और उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है.

कानूनी कार्रवाई की मांग

JE राजकुमार ने पुलिस से पार्षद मयंक गर्ग के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वायरल वीडियो और दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.