ग्रेटर नोएडा में 11वीं के छात्र पर गैंग अटैक, दर्जन भर लोगों ने घेर कर पीटा; CCTV वायरल
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में 11वीं के छात्र पर गैंग अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश के चलते करीब एक दर्जन लड़कों ने उसे बेरहमी से पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. छात्र गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दनकौर के ही एक इंटर कॉलेज में 11 कक्षा में पढ़ाने करने वाले छात्र पर पुरानी रंजिश में हमला हुआ. घटना मंगलवार की शाम स्कूल में छुट्टी के समय की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित छात्र को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक दनकौर में मुंहफाड़ गांव निवासी पीड़ित छात्र मोहित के परिजनों ने बताया कि करीब चार महीने पहले कॉलेज में ही मोहित का सलारपुर गांव के छात्रों से झगड़ा हुआ था. उस समय स्कूल प्रशासन और दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में मामला सुलझा लिया गया था. उसी समय से आरोपी छात्र रंजिश पालकर बैठे थे. इसी क्रम में मंगलवार की शाम कॉलेज की छुट्टी के बाद मोहित बाइक पर सवार होकर कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान करीब दर्जन भर लड़कों ने उसे घेर लिया.
अचानक हमले में बुरी तरह घायल
परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने अचानक हमला किया. ऐसे में मोहित बाइक समेत सड़क पर गिर गया. इसके बाद आरोपियों ने चारों ओर से उसके ऊपर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. इस घटना में उसे गंभीर चोटें आई हैं. सपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने ही घायल छात्र के परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे आरोपी पीड़ित युवक को घेर कर मारपीट कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित के पिता ने भी दनकौर थाने में शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी छात्रों की पहचान की जा रही है. इसी क्रम में दबिश भी शुरू कर दी गई है.
