समझा रहे थे लोग फिर भी लगा दी छलांग… उफनती यमुना में कुदी लड़की, तलाश जारी

सहारनपुर की एक युवती ने हथिनीकुंड बैराज के पास यमुना नहर में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, पर वह नहर में कूद गई. पुलिस और गोताखोर युवती की तलाश में जुटे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेज बहाव में युवती का कुछ पता नहीं चल सका है.

सहारनपुर की युवती ने नहर में लगाई छलांग Image Credit:

यूपी-हरियाणा की सीमा पर स्थित हथिनीकुंड के पास गुरुवार को एक युवती ने यमुना में छलांग लगा दी. युवती पहले काफी देर लहर के किनारे खड़ी रही, इस दौरान वहां भाड़ी जुट गई. स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, पर वह नहर में कूद गई. मौके पर मौजूद कुछ लोग रस्सी लेकर यमुना नहर में कूदे है और युवती की तलाश कर रहे है.

नहर के पास एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें युवती यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाली बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद यूपी और हरियाणा पुलिस मौके पर मौजूद हैं. गोताखोरों की मदद से युवती को ढूंढने का प्रयास जारी है. यमुना के तेज बहाव में युवती का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस आधार कार्ड पर युवती के परिजनों से संपर्क करने में लगी हुई है.

सहरनपुर की बेहट इलाके की है युवती

मिली जानकारी के अनुसार यमुना नहर के तेज बहाव में छलांग लगाने वाली युवती काफी देर तक यमुना नहर के किनारे खड़ी रही , युवती को देखकर लोगों की भीड़ मौके पर लग गई , मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवती ने किसी की नहीं सुनी और उसने यमुना नहर में छलांग लगा दी. गोताखोर यमुना में लड़की की तलाश में लगे हैं.

नहर के पास से पुलिस को लड़की का आधार कार्ड मिला है. उसमें युवती का नाम शिवानी लिखा हुआ है जो कि सहारनपुर के कोतवाली बेहट इलाके के गांव रतनपुर, कल्याणपुर की बताई जा रही है. उसके पिता का नाम पप्पु सिंह लिखा हुआ है. पुलिस आधार कार्ड पर मिलने नाम ओर पते के आधार पर युवती के परिजनों से संपर्क कर रही है.

युवती शिवानी ही है या कोई और…

हालांकि, नहर में छलांग लगाने वाली युवती शिवानी है या कोई ओर इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से युवती को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना से जड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लड़की को हथिनीकुंड के पास पश्चिमी यमुना नहर में कूदते देखा जा सकता है.