Haryana में युवती के मर्डर का Saharanpur से कनेक्शन, लिव-इन पार्टनर पर आरोप
सहारनपुर की युवती की हरियाणा में बेरहमी से हत्या से सनसनी फैल गई. यमुनानगर के जंगल में युवती का शव मिला. उसकी गला दबाकर और सिर पर ईंट से वार कर मार डाला. लिव-इन पार्टनर बिलाल पर हत्या का आरोप लगा. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. मृतका के पूर्व पति ने हैरान करने वाला खुलासा किया. उसका कहना है कि हमारे बीच तलाक हो चुका था. सहारनपुर की रहने वाली युवती बिलाल के साथ हरियाणा भाग गई थी. पुलिस दोनों राज्यों में जांच कर रही.




