पोस्टमार्टम में खेल: जिंदा युवक के नाम से बनवा दी पीएम रिपोर्ट

सहारनपुर के एक गांव से मुंबई काम दिलाने के बहाने ले जाए गए 17 वर्षीय नाबालिग युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला अब सनसनीखेज मोड़ ले चुका है. 10 अक्टूबर को महाराष्ट्र पुलिस ने नाबालिग युवक की मौत की सूचना दी, लेकिन खुलासा हुआ कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उसके नाम पर नहीं, बल्कि गांव के ही एक जिंदा युवक के नाम से तैयार की गई थी. परिवार ने इसे ‘साजिश’ बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की. परिवार ने 50 लाख मुआवजा व आरोपी को फांसी की मांग की.