बच्चों को बिठाकर सपा नेता ने लगाई थी PDA पाठशाला, अब पुलिस पढ़ाएगी ये पाठ!

PDA की पाठशाला लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फरहाद आलम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. रामपुर मनिहारान इलाके के एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने सपा नेता फरहाद आलम पर देहात कोतवाली में केस दर्ज किया. उन पर अनधिकृत रूप से PDA पाठशाला चलाने और वहां की गई टिप्पणी से लोगों की भावनाओं का आहत करने का आरोप लगा है. गौरतलब है कि स्कूलों के मर्जर के खिलाफ सपा जगह-जगह PDA की पाठशाला लगा रही है.