पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी नफीश, UP-हरियाणा में दर्ज थे हत्या व लूट-डकैती के 34 मुकदमे

आतंक और दहशत का पर्याय नफीश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. इस कुख्यात बदमाश को शामली के कांधला पुलिस ने आमने सामने की फायरिंग में मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ दर्ज अपराधों की लंबी सूची है. इसी सूची को देखते हुए पिछले दिनों एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

एनकाउंटर में मारा गया नफीश Image Credit:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक और दहशत का पर्याय नफीश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. इस कुख्यात बदमाश को शामली के कांधला पुलिस ने आमने सामने की फायरिंग में मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ दर्ज अपराधों की लंबी सूची है. इसी सूची को देखते हुए पिछले दिनों एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. शामली पुलिस के मुताबिक यह बदमाश नफीश अपने साथी के साथ कांधला थाना क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में था.

मुखबिर की सूचना पर समय रहते एक्टिव हुई पुलिस ने इस बदमाश को भभीसा चौकी के पास जंगलों में घेराबंदी की. इस दौरान खुद को पुलिस से घिरा देख इस बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली कांधला कोतवाल सतीश कुमार को लगी. गनीमत रही कि वो बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे. इसलिए वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद पुलिस ने जवाब फायरिंग की.

अस्पताल में हुई मौत

इसमें एक गोली बदमाश नफीश को भी लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ 34 मुकदमे यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर के दौरान नफीश का एक साथी बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस ने नफीश के पास से एक पिस्तौल, एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

नफीश के साथी की तलाश में जुटी पुलिस

अब पुलिस उसके साथी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश कांधला कस्बे के ही मोहल्ला खेल का रहने वाला था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और नकली करेंसी जैसे कई अन्य संगीन अपराधों के मुकदमे अलग अलग राज्यों में दर्ज हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस बदमाश ने एक गिरोह भी बनाया था. पुलिस इस गिरोह में शामिल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है.