युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, एसएससी सीजीएल के तहत 14,582 पदों पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के लिए 14,582 से अधिक सरकारी पदों की घोषणा की है. इसमें ग्रुप बी और सी के पद शामिल हैं, जिनमें विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों में विभिन्न सेवाओं के लिए रिक्तियां हैं. आरक्षित वर्गों के लिए कोटा भी निर्धारित किया गया है. लेख में परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. यहां बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के कर्मचारी चयन आयोग से राहत की खबर आई है. आयोग की तरफ से इस साल 14 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती होगी. इसके तहत ग्रुप बी और सी की भी परीक्षाएं कराई जाएंगी.

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2025 के तहत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 14,582 रिक्तियों की सूची जारी हुई है. इसके साथ ही इसमें आरक्षित वर्गों का कोटा भी जारी हुआ है. इसके मुताबिक, इस भर्ती में अनुसूचित जाति के लिए 6183, एसटी वर्ग के लिए 2167, ओबीसी श्रेणी के लिए 3721 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1088 तथा अनारक्षित श्रेणी के लिए 1423 पद आरक्षित किए गए हैं.

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न एसएससी क्षेत्र शामिल नहीं किए जाते हैं. हालांकि, अभ्यर्थियों को सर्विसेज और मंत्रालयों को चुनने की सुविधा दी गई है. यह भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत होंगी.

विभिन्न सेवाओं के लिए होगी भर्ती

सीजीएल भर्ती के तहत विभिन्न मंत्रालयों व संगठनों में 1306 विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए भर्ती होने जा रही है. इसमें सीजीडीए ऑफिसर सुपीरियरेटेड के हैं सबसे ज्यादा 6753 पद हैं जिसके बाद सिनियर ऑडिटर सीजीडीए के 1174 पद हैं. अन्य पदों में असिस्टेंट – 771,सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 353, सीजीए अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट -180,एजुकेशन टेक्निकल असिस्टेंट-एमएचए – 389,जूनियर असिस्टेंट-एमएसएमई – 94,जूनियर असिस्टेंट-एमएसएमई – 197 ऑडिटोर सीएजी 682 और एनआईसी में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 30 हैं.

टियर 1 एग्जाम पैटर्न क्या है?

टियर 1 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे (अंग्रेजी बोधगम्यता अनुभाग को छोड़कर) प्रश्नपत्र में चार खंड होंगे: सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी बोधगम्यता. परीक्षा की कुल अवधि एक घंटे की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा.