कांग्रेस-सपा की तकरार में शायर बिलाल सहारनपुरी की एंट्री, इमरान मसूद पर साधा निशाना

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर टकराव शुरू हो गया है. शायर बिलाल सहारनपुरी ने सपा का खुलकर बचाव किया. एक शेर सुनाकर बिलाल ने कहा, ‘हमारी सीटें हमारी हैं, बांटने वाले को क्या पता, जमीन का मालिक कौन है!’ बिना नाम लिए बिलाल सहारनपुरी ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर कटाक्ष किया और कहा, ‘कुछ लोग सपा की सीटों पर नजर रखे बैठे हैं.’ बिलाल सहारनपुरी को अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है.