UP का एक ऐसा शहर… हवाई अड्डा है लेकिन फ्लाइट नहीं, बसें हैं लेकिन बस अड्डा नहीं

यूपी के सहारनुपुर में अजीबोंगरीब हालात नजर आ रहे हैं. यहां एअरपोर्ट तो बनकर तैयार है लेकिन कोई प्लेन उतरता तो वहीं यहां से रोजााना सैकड़ों बसों की आवाजाही होती है लेकिन बस अड्डा दिखाई नहीं देता.

बसों के लिए बस अड्डा नहीं Image Credit:

उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एक ऐसा क्षेत्र है जहां हवाई अड्डा तो है, लेकिन हवाई सेवा की शुरुआत ही नहीं हो पाई है तो वहीं रोडवेज बसों की भरमार है लेकिन अब तक कोई परमानेंट बस अड्डा मौजूद नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनप्रतिनिधियों ने भी इसे लेकर बात की है.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

सहारनपुर के सरसावा में हवाई अड्डे का अक्टूबर 2024 में पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया गया था. यह हवाई अड्डा लगभग 65 एकड़ में बनाया गया है. इसकी लागत करीब 55 करोड़ रुपये आई थी. उद्घाटन के एक साल बाद भी यहां से उड़ानें शुरू नहीं हो पाई हैं. अब लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं कि आखिर सहारनपुर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी कब.

मेयर ने बताई वजह

वही परमानेंट बस अड्डे की मांग को लेकर मेयर डॉ अजय कुमार सिंह का कहना है की हवाई अड्डे से जल्दी ही हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो जायेगा. सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि हमने सरकार से डिमांड की है कि इस हवाई अड्डे से लखनऊ , मुंबई, बैंगलोर, अयोध्या जैसे बड़े शहरों के लिए सेवाएं जल्द शुरू की जाएं. उनका कहना है कि हवाई सेवाओं वाली कंपनियों से सरकार बातचीत कर रही है.

ISBT जैसा बनाया जाए बस स्टैंड

सेवा शुरू होने के बाद सिर्फ सहारनपुर ही नहीं दूसरे प्रदेश के लोगों को भी इसका फायदा मिलने वाला है. इसके अलावा रोडवेज के परमानेंट बस अड्डे के लिए जो जमीन चिन्हित की गई थी उसकी भी रजिस्ट्री हो गई है. जल्द ही नए बस अड्डे का काम शुरू हो जायेगा. मेयर का कहना है कि आने वाले समय में ये बस अड्डा छोटा रह सकता है लेकिन सरकार को ये प्रस्ताव भेजा गया है कि सहारनपुर में एक ISBT जैसा बस स्टैंड बनाया जाए ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.