‘डोनाल्ड ट्रंप की बुद्धि-शुद्धि हो स्वाहा!’, भारत पर 50% टैरिफ के बाद शुरू हुआ यज्ञ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद यूपी के कासगंज में उनकी बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया जा रहा है. यज्ञ कराने वाले पुरोहितों का कहना है कि वे ट्रंप की सद्बुद्धि के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कर रहे हैं.

यूपी के कासगंज जिले में एक अनूठा अनुष्ठान देखने को मिल रहा है. यहां कुछ पुरोहित मिलकर यज्ञ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ट्रंप की बुद्धि-शुद्धि को लेकर मंत्र पढ़- पढ़कर आहुतियां डाली जा रही हैं. ये ऐसे समय में देखने को मिला है, जब ट्रंप, भारत पर पूरे 50 फीसदी का टैरिफ लगा चुके हैं. ऐसे में पुरोहितों का कहना है कि वे यज्ञ करके ईश्वर से उनकी सद्बुद्धि की कामना कर रहे हैं. जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत के प्रति रवैया बदले और वे टैरिफ में कटौती करें.
यज्ञ करने वालों ने ये कहा
इस पूरे कार्यक्रम को अखंड आर्यव्रत निर्माण संघ के कार्यकर्ता करा रहे हैं. यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया और ईश्वर से यह प्रार्थना की गई कि ट्रंप को भारत के प्रति सद्बुद्धि प्राप्त हो. संघ के प्रमुख भूपेश शर्मा का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यदि कोई नेता भारत के खिलाफ निर्णय लेता है, तो हम वैदिक परंपरा के जरिए उसकी बुद्धि का शुद्धिकरण करेंगे.
उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना न केवल सरासर गलत है बल्कि ये भारत की इकोनॉमी पर सीधा हमला भी है. यज्ञ में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और व्यापारी भी शामिल हुए. लोगों का कहना है कि अमेरिकी प्रेसीडेंट को अपना फैसला वापस लेते हुए टैरिफ कम करना चाहिए.
2020 और 2024 में भी ट्रंप के लिए हुए यज्ञ
ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रेसीडेंट ट्रंप को लेकर यज्ञ किया जा रहा हो. बीते समय में भी ऐसे कई मौके आए हैं, जब उनके लिए ऐसे अनुष्ठान किए गए हैं. लेकिन फर्क बस इतना है कि 2020 और 2024 में चुनाव के दौरान उनको जीत दिलाने के लिए भारत में यज्ञ किए जा रहे थे और अब उनकी सद्बुद्धि को लेकर. फिलहाल जो भी हो अब देखना ये होगा कि क्या सच में यज्ञ का कोई असर होगा या फिर टैरिफ बरकरार रहेगा.
रिपोर्ट- देवेन्द्र यादव



