‘हेलो! ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं’, SSP पर दबाव बनाने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

खुद को ऊर्जा मंत्री बताकर SSP पर दबाव बनाने वाले युवक को यूपी पुलिस ने इटावा में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक बीते कुछ दिनों से SSP को फोन करके एक शख्स एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था. फोन करने वाला खुद को MP सरकार का मंत्री बता रहा था.

पुलिस ने दबोचा

इटावा की सिविल लाइन थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को MP सरकार का ऊर्जा मंत्री तोमर बताकर पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहा था. आरोपी ने ट्रू- कॉलर पर मंत्री के नाम की फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी और इटावा SSP को कॉल करके एक आरोपी को पैरवी कर रहा था. वो SSP पर लगातार दबाव भी बना रहा था.

जब पुलिस ने शक के आधार पर उसकी जांच की तो पता चला कि अधिकारी को कोई मंत्री फोन नहीं कर रहा बल्कि एक शातिर फर्जी तरीके से एक आरोपी को छुड़ाना चाह रहा है. फिर क्या था पुलिस ने उसकी तलाश करना शुरू किया और थोड़े ही समय में हिरासत में ले लिया.

अधिकारी से बोला- हल्का प्रभारी को हटा दीजिए

जानकारी के मुताबिक आरोपी 2 दिनों से थाना सहसों में दर्ज मुकदमा संख्या 33/25 के नामित आरोपी के पक्ष में पैरवी कर रहा था. इसके लिए उसने खुद को मंत्री बताया और हल्का प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए भी अधिकारियों पर प्रभाव डालने की कोशिश की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मामले की जांच की गई, तो उसका सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया.

मिले कई दस्तावेज

SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह परिहार पिपरौली की गढ़िया, थाना सहसों, इटावा को लॉयन सफारी के पास ठंडी पुलिया से गिरफ्तार किया. तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें कई लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों मिले हैं. पुलिस को उसकी साइबर क्राइम की गतिविधियों को लेकर भी शक है. जिसकी जांच की जा रही है.

ये है आपराधिक रिकार्ड

प्रारंभिक जांच में आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है. वर्ष 2018-19 में आरोपी ने एक पुलिस उपनिरीक्षक के नाम की नेम प्लेट लगाकर वर्दी में फोटो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल डीपी में लगाई थी. इस मामले में उसके खिलाफ थाना महाराजपुर, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में मुकदमा दर्ज है. वर्ष 2016 में आरोपी के खिलाफ थाना सहसों में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है.