उत्तरकाशी में बादल फटने से संभल के दो युवक लापता, परिजनों ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

उत्तरकाशी में भीषण बादल फटने के बाद संभल जिले के दो युवक लापता हैं. वे पहाड़ों पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे. परिजनों ने यूपी और उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. अब तक 400 लोंगों को सुरक्षित निकाला गया है. बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम बाधा बन रहा है.

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद संभल के दो युवक लापता Image Credit: PTI

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही में सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. उत्तरकाशी में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार को रोक दिया गया है. मौसम साफ होने के बाद फिर से इसे शुरू किया जाएगा. इस बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के संभल के दो युवक भी इसी त्रास्दी के बाद से लापता हैं. ये युवक पहाड़ी पर वेल्डिंग का काम करने गए थे.

संभल जिले के थाना नाखासा के रुकनुद्दीन सराय के दो युवक लापता बताए जा रहे हैं. कुल चार युवकों में से एक की दो दिन बाद तलाश कर ली गई है, लेकिन दो अन्य युवकों की खोज जारी है. उनके नाम सलमान और फुरकान बताए जा रहे हैं. फुरकान के पिता मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि उनका बेटा उनसे 3 तारीख को आखिरी बार बात किया था और उसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

परिजनों ने सीएम योगी से लगाई गुहार

परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड सरकार से गुहार लगाई है कि वे जल्द से जल्द लापता युवकों की तलाश कर बचाव कार्य तेज करें. स्थानीय पुलिस ने भी परिजनों को घटना स्थल उत्तरकाशी पहुंचने और वहां के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी है. लापता युवकों की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए जा रहे हैं, जिससे उनकी खोज में मदद मिल सके.

अब तक 400 लोंगों को सुरक्षित निकाला गया

दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची. गंगोत्री से पहले हर्षिल के पास, धराली मार्किट होटल एरिया में अचानक पहाड़ी नाले में बेहद तेज बहाव की वजह से आसपास मौजूद घर, होटलों में बेहद नुकसान हुआ है. अब तक 400 लोंगों को सुरक्षित निकाला गया है . गुरुवार को कुल 367 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

255 लोगों को मातली हेलीपैड पर लाया गया और 112 लोगोंको देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया. भेरों घाटी, गंगोत्री और नेलांग जैसे दुर्गम इलाके से लोगों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं, अभी सौ से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं. फिलहाल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी, लोकल प्रसाशन रेक्सयू ऑपरेशन में लगा है.