फिल्म रिलीज हुई तो देश में… ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक की मांग को लेकर मौलाना रजवी का पीएम को लेटर

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की अपील की है. उनका कहना है कि इससे पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में मुसलमानों को गलत तरीके से दिखाया गया है. मौलाना रजवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है. देश में शांति बनाए रखने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है.

मौलाना रजवी का कहना है कि 2022 में उदयपुर में हुई घटना पर आधारित यह फिल्म मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है. उन्होंने कहा कि उस घटना की निंदा मुस्लिम समाज ने पहले भी की थी और आज भी करता है. आरोप है कि ट्रेलर में मुसलमानों को आतंकवादी के रूप में पेश किया गया है और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई है.

ट्रेलर में नुपूर शर्मा का विवादित बयान- रजवी

राजस्थान के उदयपुर की घटना पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर विरोध शुरू हो गया है. फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है. मौलाना रजवी का आरोप है कि ट्रेलर में मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा का विवादित बयान भी दिखाया गया है.

फिल्म रिलीज हुई तो पूरे देश में…

मौलाना ने कहा, मुसलमान भूखा-प्यासा रह सकता है, बेरोजगार रह सकता है, लेकिन अपने प्यारे नबी पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में छोटी से छोटी भी गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता. देश के करोड़ों हिंदू भी पैगंबर-ए-इस्लाम का सम्मान करते हैं. अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो पूरे देश में तनाव और टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

मौलाना रजवी का पीएम मोदी को पत्र

मौलाना रजवी ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा है कि, ‘आप हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री और देश के मुखिया हैं. आपसे हमें उम्मीद है और आपने मुसलमानों का विश्वास भी जीता है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि फिल्म पर रोक लगाएं, जिससे देश में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनी रहे.’ उन्होंने केंद्र सरकार से इस फिल्म पर तत्काल रोक की मांग की है.