कपिल निकला मोहम्मद फैज… ओम का टैटू बनवाकर भंडारे में पहुंचा, ऐसे पकड़ा गया

सावन में कावड़ ले जाने वाले कावड़ियों के लिए खाने-पीने और दवाइयों की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. ऐसे में एक समिति की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया था. इस भंडारे में फैज कपिल बनकर पहुंच गया.

कांवर भंडारे में फैज कपिल बनकर पहुंचा Image Credit:

सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में कांवड़ यात्री दूर-दूर से इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं और हरिद्वार से जल लेकर महादेव के मंदिर में अर्पित कर रहे हैं. ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से भी जमकर तैयारियां की गई हैं. आम लोग और मंदिर समितियों की तरफ से भी कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे ही एक भंडारे में एक शख्स अपना नाम बदलकर पहुंच गया. ये मामला है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का, जहां बिलारी नगर में मोहम्मद फैज नाम बदलकर कांवरियों के भंडारे के आयोजन में पहुंच गया.

यहां के गांधी पार्क में भोले सेवा समिति की ओर से कांवरियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान रात लगभग 8 बजे मोहम्मद फैज वहां पहुंचा. उसने सभी को अपना नाम कथित तौर पर कपिल बताया. अब वो कपिल बनकर भले ही कांवरियों के साथ भंडारे में शामिल हो गया. लेकिन, आयोजन समिति को उस पर शक हुआ. ऐसे में उन्होंने फैज से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें फैज की पहचान सामने आ गई. उसने कबूल किया कि वो कपिल नहीं फैज है. फैज बहजोई के नया गांव का रहने वाला है.

हांथ में बनवा रखा था टैटू

कमेटी के मुताबिक, मोहम्मद फैज ने अपने हाथ पर ‘ओम’ का टैटू बनवाया था, ताकि उसकी असली पहचान छिपी रह सके. पूछताछ के बाद आयोजन समिति ने उसे भोजन कराया और फिर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मोहम्मद फैज को हिरासत में लिया है. पुलिस फैज के ऐसा करने के पीछे की असली वजह को पता करने में जुटी हुई है.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसको लेकर आगे कार्रवाई कर रही है.