गोरखपुर: पॉम पैराडाइज में घर का सपना होगा पूरा, तारीखों का ऐलान, बनवा लें ये दस्तावेज
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने पॉम पैराडाइज़ में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुरू करने की घोषणा की है. 120 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जनहित पोर्टल पर होगा. आवेदकों को फ्लैट की कीमत का 10% जमा करना होगा, वरिष्ठ नागरिकों को छूट मिलेगी.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने पॉम पैराडाइज हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन की तारिखों की घोषणा कर दी है. पॉम पैराडाइज में बने ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो जाएगा. 120 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जनहित पोर्टल पर होगा. आवेदकों को फ्लैट की कीमत का 10% जमा करना होगा, वरिष्ठ नागरिकों को छूट मिलेगी.
जीडीए की ओर से प्लॉटों की नई सिरे से कास्टिंग कर ली गई है. पुराने कीमत से 20% अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पहले चरण मे कुल 160 फ्लैट बनाए गए हैं, जिसमें 80 ईडब्ल्यूएस और 80 लिग फ्लैट शामिल है. इसमें 40 फ्लैट खोराबार आवासीय टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में जमीन देने वाले काश्तकारों के लिए आरक्षित किया गया है. बाकी 120 फ्लैट जिसमें 70 LIG और 50 EWS फ्लैट शामिल हैं.
पंजीकरण कराने के लिए क्या है नियम?
पॉम पैराडाइज में बने फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन जनहित पोर्टल के माध्यम से होगा. आवेदन करने के लिए GDA ने एक महीने का समय दिया है. आवेदन कर्ता को आवेदन के साथ फ्लैट की कीमत का 10% जमा करना होगा. वहीं GDA ने सीनियर सिटीजन के लिए पंजीकरण धनराशि में कुछ छूट रखी है. पंजीकरण होने के बाद लॉटरी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगा इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है.
रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?
पॉम पैराडाइज में बने 120 फ्लैटों के पंजीकरण कराते समय आवेदनकर्ता को आय प्रमाण पत्र लगवाना अनिवार्य होगा. आवेदनकर्ता को EWS फ्लैटों के लिए 3 लाख रुपए वार्षिक तक का आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा. वहीं, LIG फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता को 3 से 6 लाख रुपए वार्षिक आय तक का आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. आय प्रमाण पत्र के बिना आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पॉम पैराडाइज में बने EWS और LIG फ्लैटों के आवंटन के लिए मंजूरी मिल चुकी है. GDA ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया है जिसमें ADM (FR) नगर आयुक्त की ओर से नामित एक अधिकारी और विकास कर्ता शामिल होंगे. जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने को लेकर यह जानकारी दी है.



