अग्निवीर भर्ती रैली 2025: लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी, कब जारी होगा शेड्यूल?

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय ने इसके लिए शेड्यूल जारी करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में छह सेना भर्ती कार्यालय (ARO) - लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ और वाराणसी में रैली होगी.

अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारियां शुरू

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड), लखनऊ ने इसके लिए शेड्यूल जल्द जारी करने की घोषणा की है. इस संबंध में जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर भर्ती रैली की तैयारियों की जानकारी साझा की.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि मेजर जनरल तिवारी ने मुख्य सचिव को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाली भर्ती रैलियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, जो देश में सबसे अधिक भर्ती योग्य आबादी वाला राज्य है, में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मेजर जनरल तिवारी ने मुख्य सचिव का समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.

छह ARO में होगी भर्ती रैली

मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में छह सेना भर्ती कार्यालय (ARO) – लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ और वाराणसी, तथा उत्तराखंड में तीन ARO – अल्मोड़ा, लैंसडाउन और पिथौरागढ़ शामिल हैं. इन कार्यालयों के माध्यम से सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) में सफल अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा.

अग्निवीर की विभिन्न श्रेणियों के लिए सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा चुकी है. अब परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. इस टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, बीम जैसे शारीरिक परीक्षणों के साथ-साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी. प्रत्येक ARO के लिए अलग-अलग तिथियों पर भर्ती रैली का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर

मेजर जनरल तिवारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही, रैली के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रदर्शन कर सेना में शामिल होने का सपना पूरा कर सकते हैं.

लखनऊ क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय ने सभी संबंधित ARO को भर्ती रैली की तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार रहें और आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल की जानकारी के लिए नियमित रूप से अपडेट चेक करें.